हाई स्पीड बोट के साथ ही पैडल बोट का ले सकेंगे मजा, नगर निगम तय करेगा रेट
कानपुर: कारगिल पार्क स्थित मोतीझील में बोटिंग का किया जा रहा है ट्रायल।कारगिल पार्क में नवंबर के पहले सप्ताह से लोग वोटिंग का भी आनंद ले सकेंगे। मणिकर्णिका वाटर स्पोर्ट्स द्वारा पार्क में पीपीपी मॉडल पर मोटर बोट का ट्रायल किया जा रहा है। पानी में पैडल बोट और स्टीमर उतारकर पानी की गहराई की जांच भी की गई है। जिसे कंपनी ने सही पाया है।कैफेटेरिया का भी ले सकेंगे आनंदपार्क में लोगों के लिए कंपनी द्वारा कैफेटेरिया का भी निर्माण कराया जाएगा। कंपनी के सत्यम दुबे ने बताया कि पानी में बोट उतारकर ट्रायल कर लिया गया है। बताया कि पार्क के अंदर ही कैफेटेरिया का भी निर्माण कराया जा रहा है। जिसके बाद पार्क आने वाले लोगों को एक ही जगह पर खाने-पीने की चीजें मिल जाएंगी। कहा कि नगर निगम द्वारा ही रेट का निर्धारण किया गया जाएगा।पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा बोट का संचालन।15 पैडल बोट चलाई जाएंगीकारगिल पार्क की झील में नवंबर के पहले सप्ताह से 15 पैडल बोट, 4 शिकारा बोट और 1 स्टीमर बोट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। नवंबर से ही शहरवासी जिसका आनंद उठा सकेंगे। पार्क में टहलने आने वाले विशाल सिंह, सत्यम प्रकाश ने बताया कि बोट चलने से मोतीझील आने वालों को और मजा आएगा।