ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

अंग्रेजी के छह सरकारी स्कूलों में हर सीट पर दो बच्चों में स्पर्धा

कोरबा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय समेत शासन से संचालित जिले के छह अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में सीट के लिए होड़ सी मच गई है। इन स्कूलों की पहली कक्षा में कुल 240 सीट उपलब्ध हैं, जिनके विपरीत अब तक 510 आवेदन विभाग को प्राप्त हो चुके हैं। इस तरह देखा जा सकता है कि इन स्कूलों में पहली की प्रत्येक सीट पर दोगुने से अधिक बच्चों के बीच स्पर्धा की स्थिति बनती दिखाई दे रही है।

शासन की ओर से संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालयों में कक्षा पहली से 12वीं तक प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक कक्षा व बीच की कक्षाओं में प्रवेश प्रदान करने के संबंध में गाइडलाइन जारी की गई है। प्रारंभिक कक्षा के लिए पहली, छठवीं व नवमीं में प्रवेश के लिए अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनके अनुसार ही प्रवेश की सभी कार्रवाई पूर्ण की जाएगी।

किसी भी कक्षा में प्रवेश प्राप्त करने के लिए पालक अथवा विद्यार्थियों के लिए अपने आवेदन आनलाइन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। पालक सीजी स्कूल डाट इन में जाकर एडमिशन के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए कक्षा पहली को छोड़कर शेष कक्षा में दूसरी से 12वीं तक की कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम से पढ़कर आने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। पहली में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु 31 मई 2021 की स्थिति में 5.5 वर्ष से 6.5 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

पहले किया गया विरोध, अब प्रवेश की होड़

जब पुराने स्कूलों के स्थान पर इन अंग्रेजी मीडियम के शासकीय स्कूलों का कांसेप्ट शुरू किया गया, तो जगह-जगह विरोध प्रदर्शित किया गया। बस्ती के लोगों ने बहकावे में आकर धरना तक दिए और पुराने स्कूलों को पहले की तरह ही संचालित रखे जाने की मांग बार-बार दोहराई जाती रही।

अब तब इस स्कूल की योजना धरातल पर है, तो लोगों में जागरूकता नजर आने लगी है। परिणाम स्वरूप अब उपलब्ध सीटों पर बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए लोगों में होड़ मच गई है। स्वामी आत्मानंद स्कूलों की प्रत्येक शाखा में उपलब्ध सीटों के विपरीत आवेदनों की संख्या कहीं अधिक है।

कमजोर वर्ग के बच्चों को प्राथमिकता

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रदान करने कमजोर समूह के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। पालक को आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों का भी ध्यान रखा जाएगा। यानि उच्च अंक प्राप्त बच्चों को पहले प्रवेश दिया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम से पढ़कर आने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। रिक्त सीटों के विरूद्ध अधिक पात्र आवेदक होने पर लाटरी से चयन किया जाएगा।