सीवर के पानी में बैठ कर कांग्रेसी विधायक ने जताया विरोध, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप
फरीदाबाद: विधायक ने ग्रीवांस कमेटी में लगाई थी शिकायत, मुख्यमंत्री ने सुनने से कर दिया था इंकार।ग्रीवांस कमेटी में एनआईटी विधायक नीरज शर्मा द्वारा लगाई गई शिकायत की सुनवाई न करने पर विधायक ने सीवर के पानी में बैठकर नाराजगी जताई और सरकार पर समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया। विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार विकास करने का दावा करती है। एनआईटी की गलियां और यहां बहते सीवर का पानी विकास की पोल खोल रही हैं। फिर भी सरकार और उनके प्रतिनिधियों को दिखाई नहीं दे रहा है।बता दें कि नीरज शर्मा ने ग्रीवेंस कमेटी में अपनी विधानसभा के वार्ड 5 बालकल्याण स्कूल पॉकेट, वेद रोड, जीवन नगर भाग 1 एवं 2 की नारकीय स्थिति को लेकर शिकायत लगाई थी। ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष रहे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने निगम कमिश्नर को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कराने का आदेश दिया था। लेकिन 15 अक्टूबर की ग्रीवांस में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने शिकायत को ही सुनने से इंकार कर दिया था। इस बात से नाराज शर्मा ने स्थानीय लोगों के साथ सीवर के पानी में बैठकर विरोध जताया और भाजपा सरकार के विकास कार्योें को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण स्कूल पॉकिट को लेकर उनके द्वारा विधानसभा में प्रश्न लगाए गए लेकिन कोई उचित कार्य नहीं हुआ। ये हाल तब है जब कि इसी पॉकेट से एक बेटी कामिनी ने खुद मुख्यमंत्री को ट्वीट करके यह कहा था कि कि मेरी शादी है। ऐसी हालत में बारात कैसे आएगी। उस वक्त को अस्थायी समाधान कर दिया गया लेकिन 2 वर्ष बीतने को हैं लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया।सरकार को दी चेतावनीविधायक ने कहा कि सरकार उनकी शिकायत की अनदेखी कर रही है। उन्होंने ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा मेरी जनता के सब्र का इम्तिहान ना ले सरकार, अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा। इसकी जिम्मेदार सरकार होगी।