आक्रोशित ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
फूलपुर, आजमगढ़: फूलपुर तहसील के रसूलपुर अहमद अली गांव में सोमवार को कर्बला स्थान पर बनी 200 साल पुरानी मस्जिद को एक पक्ष द्वारा तोड़ कर ध्वस्त किये जाने के लेकर एक पक्ष के लोगों में आक्रोश व्याप्त है । विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञानचंद को ज्ञापन सौंपा। उप जिलाधिकारी ज्ञान चन्द गुप्ता ने इसे संज्ञान में लेते हुए माहुल चौकी प्रभारी को मस्जिद को तोड़ फोड़ करने के लिए सख्त आदेश जारी किया है।ग्रामीणो ने बताया की मोहर्रम और चेहल्लुम के दौरान ग्राम रसूलपुर अहमद अली, अतरडीहा और दसमडा गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया दफन करते है। और कदीम मस्जिद में नमाज़ और मजलिस के बाद नज़्र , नियाज़ कर फातेहा पढ़ते है। मस्जिद लगभग 200 साल पुरानी है । गांव के दबंग एमादुल पुत्र रशीद एवं वसीम पुत्र मक़बूल मस्जिद के वजूद को खत्म कर कब्ज़ा करने के फिराक में है। मस्जिद को ध्वस्त करने की नीयत से इनके द्वारा तोड़ फोड़ किया गया । रोकने पर मारपीट पर उतारू हो गए।तोड़ फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाईअसगर अब्बास, मोहम्मद आतिफ, महमूदल हसन,अली, मोहम्मद अब्बास, हसन, सय्यद शमीम काज़िम, आरिफ, नदीम, सईद हुसैन आदि ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मस्जिद की सुरक्षा और बनवाने का ज्ञापन दिया है । वही फूलपुर उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता ने इसे संज्ञान में लेते हुए माहुल चौकी प्रभारी को मस्जिद में तोड़ फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया है ।