कहा-पेंशनर के साथ अन्याय कर रही सरकार, कर्मचारियों की कटौती बंद करने की मांग
अम्बेडकरनगर: अंबेडकरनगर में सेवानिवृत्त कर्मचारी व पेंशनर एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के निकट अंबेडकर प्रतिमा के प्रांगण में धरना दिया। धरने के बाद संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।संगठन के जिलाध्यक्ष सूर्यभान सिंह ने कहा कि सरकार दिन प्रतिदिन कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है। सरकार का रवैया कर्मचारी और पेंशनर के प्रति नकारात्मक है। सरकार कर्मचारियों की वेतन भत्ता एवं अन्य सुविधाओं में कटौती कर रही है। जिससे कर्मचारियों एवं पेंशनर में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सबसे बड़ा सहारा होता है। सरकार इस सहारे को छीन रही है।अंबेडकरनगर में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन।कटौती बंद करे सरकारकर्मचारियों ने मांग किया कि सरकार कर्मचारियों के वेतन भत्ते में जो कटौती दिन-प्रतिदिन कर रही है। उसे बंद करें और पुरानी पेंशन को बहाल करें। इस अवसर पर राम नवल वर्मा, राम जगत वर्मा, आसाराम वर्मा, जगरनाथ यादव, केशव कांत यादव, रामदयाल यादव, चंद्रभान वर्मा राजाराम, रामफेर पांडे, डॉ हरी सहाय सिंह, रामचरित्र वर्मा, बंसी यादव आदि मौजूद रहे।