लिखा- उसने इमोशनली, फिजिकली हर तरफ से बेइज्जत किया
इंदौर: ‘मैं बता नहीं सकती कि राहुल नवलानी ने मेरे साथ कितना गलत-गलत किया। इमोशनली, फिजिकली जो भी हुआ। और फाइनली उसने आज यह भी कह दिया कि वो मेरी शादी किसी से नहीं होने देगा। अब बताओ मैं किससे लड़ूं…।यह आखिरी शब्द हैं टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के। जिसने इंदौर में अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। उसने सात से आठ पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ा था। रविवार दो पन्ने सामने आए थे, अब के पास उसके बचे हुए पन्ने भी आ गए हैं। इसमें खुलासा हुआ है कि दो बच्चों का पिता और वैशाली का एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी खानदानी बिजनेसमैन है। पड़ोस में रहने से वह दो साल पहले उसकी जिंदगी में सबसे प्यारा दोस्त बनकर आया। वहीं खलनायक बन गया। सुसाइड नोट के पन्नों में राहुल की करतूतों का जिक्र साफ-साफ है। इसमें उसने कई खुलासे भी किए हैं। इससे संभावना है कि पुलिस इसमें राहुल, उसकी पत्नी दिशा के अलावा भी आरोपी बढ़ा सकती है।बताया जा रहा है कि वैशाली ने अपने सुसाइड नोट के कुछ पन्ने फाड़कर बाथरुम के कवर्ड में डाल दिए थे। उन्हें भी पुलिस ने बाहर निकालकर जब्त कर लिया, लेकिन वो गीले हो गए थे। वह पन्ने पुलिस को डायरी से फटे हुए मिले थे। इसे पुलिस ने कमरे की सर्चिंग के दौरान ढूंढे थे। उससे भी कुछ नई जानकारियां मिल सकती है।पत्नी दिशा के साथ आरोपी राहुलअब एक बार में पढ़िए पूरा सुसाइड नोट…मां, पापा,बस ना अब..। बहुत परेशान हो लिए आप लोग भी मेरे लिए और मैं खुद के लिए…। सिर्फ मैं जानती हूं कि मैंने क्या जंग लड़ी है दो साल में। राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत नहीं किया, मैं बता भी नहीं सकती। किस तरह मेरा शोषण किया इमोशनली और फिजिकली अपमानित किया।फाइनली उसने जो कहा था कि मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा, उसने वहीं किया। अब किससे लड़ूं जाकर। मैंने ही उसे इतना अपना मान लिया था एक समय पर कि उसने तो मुझे अपने आप से ही पराया कर दिया।फाइनली मैं मितेश और मेरे रिश्ते से खुश हुई थी। पर उसने उसे भी तोड़ दिया। थक गई हूं। मुझे अब और कुछ नहीं चाहिए। राहुल और उससे जुड़े जिन लोगों ने मेरी लाइफ बर्बाद की, उन्हें कर्मों की सजा मिलेगी।पर मैं यहां राहुल की पत्नी दिशा के लिए मेंशन करना चाहती हूं जो उसकी (राहुल की) सच्चाई जानते हुए सबके सामने मुझे गलत बोलती रही। क्योंकि उसको सिर्फ उसका घर बचाना था। और इस बात का राहुल ने फायदा उठाया कि उसका तो कुछ बिगड़ेगा नहीं। पर मेरी लाइफ वो बर्बाद कर पाएगा।मैं उसे सजा तो नहीं दे सकी, लेकिन उम्मीद है कि कानून और ऊपरवाला उसे सजा देगा। अब इन सबके बीच मैं मेरे पेरेंट्स को परेशान होते नहीं देख सकती। एक बेटी नहीं रहेगी तो उससे जुड़ी परेशानियां भी नहीं रहेंगी।आई क्विट मां, आई लव यू पापा मां। मैं माफी चाहती हूं कि मैं अच्छी बेटी नहीं थी। प्लीज, राहुल और फैमिली को सजा दिलवाना। मुझे ढाई साल टॉर्चर किया मेंटली राहुल और दिशा ने। वर्ना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम, खुश रहना।आई लव यू द मोस्ट, मितेश को मेरी तरफ से सॉरी कहना।I Quit, वैशाली ठक्करसुसाइड नोट।सुसाइड नोट में उकेरी दर्द की दास्तांकौन है आरोपी राहुल नलवानीवैशाली और राहुल एक ही कॉलोनी में रहते हैं। साथ में जिम जाते थे। वहीं करीब आए। दोनों के पिता के व्यापारिक रिश्ते हैं। राहुल के पिता का रालामंडल इंदौर में प्लायवुड का बिजनेस है। राहुल घर का इकलौता लड़का है और वह इसी बिजनेस में पिता के साथ काम करता था। वैशाली के पिता का भी सनमाइका और प्लायवुड का काम है। उनकी फैक्ट्री पालदा में है।आखिर राहुल की पत्नी दिशा पर क्यों दर्ज हुआ केससुसाइड नोट में वैशाली ने राहुल की पत्नी दिशा द्वारा प्रताड़ित करने की बात भी लिखी है। वैशाली के अनुसार दिशा उसके और राहुल के बारे में सब कुछ जानती थी। इसके बावजूद उसने कभी राहुल को समझाने या रोकने की कोशिश नहीं की। उल्टा वो सबके सामने वैशाली को ही बुरा-भला कहती थी। वो सिर्फ अपना घर बचाना चाहती थी और इसी कारण राहुल को किसी बात का डर नहीं था। इन सब बातों के चलते ही पुलिस ने राहुल की पत्नी दिशा को भी प्रताड़ित करने और सुसाइड के लिए उकसाने में बराबर का हिस्सेदार मानते हुए केस दर्ज किया है।अब सुसाइड से पहले की घटनाएं भी जान लीजिएवैशाली ने शनिवार रात करीब 12 बजे सुसाइड किया। इसके 5 घंटे पहले शाम करीब 7 बजे वैशाली के पिता ने राहुल के पिता को कॉल कर समझाया भी था। उन्होंने कहा था कि राहुल इस तरह का कोई काम नहीं करेगा। लेकिन रात में वैशाली ने राहुल को खुद ही कॉल किया और बताया कि वह आत्महत्या कर रही है। उसकी मौत का जिम्मेदार वो ही है। इसके बाद उसने अपनी जान दे दी थी।स्फूनी कॉल और मैसेज करता था वैशाली कोवैशाली के भाई नीरज ने बताया कि वैशाली ने राहुल से हर तरह से बात करना बंद कर दी थी। उसे ब्लॉक तक कर दिया था। लेकिन एप के माध्यम से वह उसे स्फूनी कॉल और मैसेज कर देता था। जिससे वह तनाव में रहती थी।पिता की धमकी देख पत्नी को छोड़ने से पीछे हट गया था राहुलपुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी राहुल भी वैशाली के लिए अपनी पत्नी दिशा को छोड़ने तक के लिए तैयार हो गया था। इसमें पिता नरेश ने साफतौर पर कह दिया कि अगर पत्नी दिशा को छोड़ा तो वह उसे संपत्ति से बेदखल कर देंगे। लेकिन राहुल इस दौरान वैशाली को भी नहीं छोड़ना चाहता था। राहुल की पत्नी दिशा के माता-पिता कोटा की बिजनेसमैन फैमिली से जुड़े हुए हैं। छह माह पहले पत्नी दिशा इस बात से नाराज होकर घर छोड़कर भी चली गई थी।साथ में जिम जाते थे, कॉलोनी में साथ घूमते थेपरिवार के मुताबिक राहुल और वैशाली साथ में जिम जाते थे। कॉलोनी में भी साथ में घूमते थे। दोनों के पिता बलवंत और नरेश समझते थे कि दोनों में दोस्ती है। लेकिन केन्या के रहने वाले अभिनंदन से जब राहुल ने वैशाली का रिश्ता तुड़वाया, तब पहली बार परिवार को दोनों के संबंधों की जानकारी लगी। राहुल के पिता नरेश के बलवंत से व्यापारिक संबंध भी थे। इसके कारण वह चुप रहे। इधर राहुल मंगेतर मितेश गौर से सगाई होने के बाद फिर उसे भी फोटो, वीडियो और वैशाली की वाइस रिकार्डिंग डालने लगा। इसी के बाद वैशाली ने हार मान ली और सुसाइड कर लिया। वो समझ गई थी कि ये कोई भी रिश्ता पक्का नहीं होने देगा।तेरी शादी नहीं होने दूंगा, चाहे जो हो जाएसुसाइड से पहले वैशाली ने अपनी पीड़ा भाई नीरज को बताई थी। इसके बाद ही शाम को पिता बलवंत ने राहुल के पिता नरेश नवलानी से मोबाइल पर बात भी की थी। उन्होंने मिलने घर बुलाया था। यहां साथ में बैठकर भरोसा दिलाया था कि अब ऐसा नही होगा। लेकिन इसके बाद राहुल ने रात में फिर से वैशाली को कॉल कर धमकाया था कि परिवार को यह बात बताई है, इसका हश्र ठीक नहीं होगा। इसके बाद वैशाली ने सुसाइड नोट लिखा और राहुल को रिटर्न कॉल कर आत्महत्या की बात कही।वैशाली डर के कारण मितेश से कोर्ट मैरिज करना चाहती थीडर के कारण पहले कोर्ट मैरिज करना चाहती थी वैशालीवैशाली ने मितेश को लगातार मैसेज करने के चलते राहुल के बारे में पिता बलवंत और भाई नीरज से बात की थी। उसमें बताया था कि उसे समझाने से काेई फायदा नही। इसके लिए उसने पहले कोर्ट मैरिज करने की बात कही थी। इसके बाद सभी को यह बात बताकर एक फंक्शन करने के लिए कहा था। लेकिन इसी बीच राहुल ने मितेश से मिलकर कुछ वीडियो, फोटो शेयर करने की बात कही। मितेश ने इसके लिए इंडिया आने का प्लान पोस्टपोन कर दिया था।मां के हुए बयान, कहा डिप्रेशन में थी बेटीपुलिस ने वैशाली के पिता बलवंत और मां अनु के बयान लिए थे। जिसमें बताया कि उनकी बेटी सगाई टूटने को लेकर काफी डिप्रेशन में थी। उस पर राहुल का काफी दबाव था। उन्होंने बताया कि मितेश गौर को कैलिफोर्निया में रहते हुए दोस्त के माध्यम से काफी गुमराह करने की कोशिश की थी। लेकिन वह समझदार था। पहले भी दोनों परिवार में बैठकर बात हुई थी। उसे समझा दिया था। लेकिन फिर भी हरकत करने लगा था।यहां पढ़िए वैशाली की मौत की पूरी खबरससुराल सिमर का फेम वैशाली का सुसाइड नोट:दोस्त के बारे में लिखा- राहुल ने मेरे फोटो मंगेतर को भेजे, ढाई साल से टॉर्चर कर रहाटीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत लव ट्रायंगल में हुई या वह ब्लैकमेलिंग का शिकार हुईं…? लॉकडाउन के बाद वह करियर को लेकर क्या सोच रही थीं। वह मुंबई में न रहकर इंदौर में ही लंबे समय से क्यों थीं? इनमें से कुछ सवालों के जवाब एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड नोट में दिए हैं। वैशाली ने सुसाइड नोट में राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर’ये रिश्ता क्या कहलाता’ की एक्ट्रेस ने लगाई फांसी:इंदौर में वैशाली के घर मिला सुसाइड नोट; पड़ोसी कर रहा था परेशानटीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने खुदकुशी कर ली। 30 साल की वैशाली का शव इंदौर की साईं बाग कॉलोनी में स्थित उनके घर पर फंदे पर लटका हुआ मिला। लेकिन परिवार ने रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस को आठ पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें दो युवक-युवती के नाम लिखे हैं। जिन्हें वैशाली ने सजा दिलाने की बात कही है। पूरी खबर पढ़ें…ससुराल सिमर का’ फेम वैशाली ठक्कर ने खुदकुशी की:जबरदस्ती शादी करना चाहता था पड़ोसीपॉपुलर टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने सुसाइड कर लिया है। 30 साल की वैशाली का शव इंदौर की साईं बाग कॉलोनी में उनके घर पर मिला। उन्हें स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में संजना के रोल से भी खासी पॉपुलैरिटी मिली थी। पुलिस के मुताबिक वैशाली ने फांसी लगाई है।