रायपुरा बस्ती में बकाया मांगने पर अफसर-कर्मचारियों को पीटा, कोतवाली थाने में दर्ज कराई FIR
विदिशा: विदिशा में बिजली के बकाया बिल की वसूली करने गए विद्युत वितरण कंपनी के एई और उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। रायपुरा बस्ती में कुछ लोगों द्वारा लाठी डंडों से मारपीट कर दी। विभाग की शिकायत पर आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया।सोमवार को बिजली कंपनी के एई राजीव कुमार अपने लाइनमैन और हेल्पर के साथ रायपुरा बस्ती पहुंचे थे। यहां रहने वाले जानकी प्रसाद कुशवाह जिनका एक लाख 77 हजार का बिल बकाया था, बिल जमा करने को कहा गया। एई राजीव कुमार ने बताया कि बकाया बिजली बिल जमा करने जानकी प्रसाद ने स्पष्ट इंकार कर दिया। इस पर हमने विद्युत कनेक्शन काटे जाने के निर्देश दिए।हम आगे कुछ कर पाते उसके पहले ही जानकी प्रसाद, उनके बेटे और घर की दो महिलाओं द्वारा हम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया। इस हमले में हिम्मतसिंह दांगी, हेल्पर अंतराम और प्रशांत ठाकुर को भी चोटें आई हैं। एई राजीव कुमार को भी चोटें लगी। इस मारपीट में हेल्पर हिम्मतसिंह के हाथ में फ्रेक्चर हो गया।घटना के बाद बिजली विभाग के डीई अवधेश त्रिपाठी, एई राजीव कुमार और अन्य कर्मचारियों द्वारा कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के अलावा एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।