ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

लक्ष्मण दास बाल योगी बडे़ संगठन के पदाधिकारी, इसलिए नहीं हो रही कार्रवाई; महिला के साथ रेप का आरोप

अनूपपुर: 14 अक्टूबर को अमरकंटक के महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास बाल योगी पर महिला ने शोषण के आरोप लगाए थे। महिला ने कहा था कि बर्फानी आश्रम के लक्ष्मण दास बाल योगी ने पांच साल में कई बार दुष्कर्म किया था। बाबा ने दोनों बच्चों और उसे मारने की धमकी दी थी, इसलिए वह बाबा की प्रताड़ना सहती रही। आज जयस ने बाबा की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसडीओपी सोनाली गुप्ता को ज्ञापन सौंपा हैं। इसके साथ ही जयस ने वर्तमान टीआई को हटाने की मांग की है।बाबा लक्ष्मण दास के खिलाफ आदिवासी महिला ने संगीन आरोप लगाए है। उसके खिलाफ अमरकंटक पुलिस ने 376 का मामला दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी बड़े राजनैतिक दल का पदाधिकारी है, इसलिए उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। कोई भी महिला अपनी इज्जत दांव पर नहीं लगाएगी, लेकिन पुलिस प्रशासन इतने संवेदनशील मामले को भी जिम्मेदारी के साथ नहीं ले रहा है।टीआई को हटाने की करें कार्रवाईकई तरह के अपराध पहले भी अमरकंटक में होते आए हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की नाकामी की वजह से किसी भी संगीन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नही की गई। उन्होंने मांग की हैं कि बाबा को तत्काल गिरफ्तार करते हुए वर्तमान टी.आई को अमरकंटक से हटाते हुए प्रशासनिक कार्रवाई की जाए।यह है पूरा मामलादुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि 06 वर्ष पूर्व उसके पति की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद दो बच्चों को पालना कठिन हो गया। करीब पांच साल पहले रोजी-रोटी के लिए आश्रमों में काम करने वालों के साथ गांव से अमरकंटक आ गई। उन्हीं के साथ अमरकंटक के बर्फानी आश्रम में बड़ा गेट बनने में मजदूरी की। करीब 3 माह यह काम किया। 150 रुपए रोज मजदूरी मिलती थी। गेट बनने के बाद बालयोगी लक्ष्मण दास ने मुझे और एक अन्य महिला को आश्रम में रोक लिया। दोनों आश्रम में सफाई का काम करने लगे। मुझे भी आजीविका का सहारा मिल गया।इसके करीब 2 महीने के बाद महंत ने अपने कमरे की सफाई कराने के बहाने बुलाया। उसने मेरे साथ बलात्कार किया और धमकी दी किसी को नहीं बताना, बताया तो जान से मार दूंगा। 3 दिन तक मैं आश्रम में रोती रही। मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित और डरी हुई थी। इसके बाद बर्फानी आश्रम की बदनामी के डर से अमरकंटक से 40 किलोमीटर दूरी पर बने बर्फानी आश्रम में रख दिया। लगभग 5 वर्षों में महंत ने मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया। मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देता था। शारीरिक आर्थिक शोषण करता रहा।गांव वालों की मदद से छोड़ा आश्रमसमय-समय पर सिर्फ मुझे और मेरे बच्चो को खाना कपड़ा देता रहा, कभी-कभी कुछ पैसा दे देता था। वह कहता था तुम किसी से कुछ नहीं कहना, तुम्हारी कोई नहीं सुनेगा। मैं पैसे वाला हूं, ऊपर तक पहुंच है, जो चाहूं वो कर सकता हूं। मैंने कई बार भागने का प्रयास किया, तो उसके आदमी मुझे धमकी देकर पकड़ लेते थे। मैं बालयोगी लक्ष्मण द्वारा बर्फानी आश्रण के महन्त के अत्याचारो से तंग आ चुकी हूं। मेरे पास कोई रास्ता नहीं है। मैं अपने गांव वालों के सहयोग से रात में 12 बजे अमरकंटक थाना आई, तब जाकर शिकायत की।