चंडीगढ़ के सेक्टर 27 में पहुंची जांच एजेंसी; सामान जब्त कर पूछताछ जारी
चंडीगढ़ की एक महिला वकील के सेक्टर 27 स्थित ऑफिस में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की रेड हुई है। रेड में वकील के घर से काफी सामान चैकिंग के बाद जब्त किया गया है। इसमें उनका फोन और इलेक्ट्रिक गैजेट्स भी शामिल हैं। वहीं इस घटना को लेकर बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(NIA) के डायरेक्टर जनरल को एक लेटर लिखा है।NIA की हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन(DBA) मेंबर डा. शैली शर्मा के सेक्टर 27 स्थित ऑफिस और घर में कर गई रेड को अन्यायोचित और गैरकानूनी बताया गया है।बार काउंसिल ने कहा है कि जांच एजेंसियों को संवैधानिक दायरे में रहकर निष्पक्षता बरतते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं बिना किसी आधार के इस प्रकार की रेड इसकी ज्यादती दिखाती है। वहीं कहा है कि जिस तरीके से यह रेड की गई हैं वह गहन चिंता का विषय है। कहा गया है कि वकील विशेष अटार्नी-क्लाइंट प्रिविलेज के तहत कवर हैं। वहीं हर व्यक्ति को कानूनी सहायता के लिए अपनी पसंद का वकील चुनने की आजादी है।धमकाने वाली कार्रवाई बताईबार काउंसिल ने कहा है कि NIA किसी वकील के ऑफिस और घर पर इस तरह रेड नहीं कर सकती। NIA ने इस मामले में फोन और बाकी इलेक्ट्रानिक गेजेट्स कब्जे में लिए गए। बार काउंसिल ने कहा है कि इस प्रकार की रेड वकीलों को अपने क्लाइंट के लिए केस लड़ने से रोकने और धमकाने के उद्देश्य से की जाने वाली कार्रवाई है।बार काउंसिल ने इस घटना की निंदा करते हुए NIA के डायरेक्टर जनरल को इस मामले को देखने को कहा है। मामले में उचित कार्रवाई करते हुए वकीलों के अधिकारों, सम्मान को बहाल करने को कहा गया है जिसका इस मामले में घोर उल्लंघन हुआ है। बार काउंसिल के चेयरमैन सुवीर सिद्धू की ओर से NIA के डायेक्टर जनरल को यह लेटर लिखा गया है।हाईकोर्ट में वकीलों का कामकाज आज बंदवहीं दूसरी ओर पंजाब एवं हरियाणा बार एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने मामले में इमरजेंसी मीटिंग की। बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संतोखविंद्र सिंह ग्रेवाल की मौजूदगी में यह मीटिंग हुई। NIA की रेड को न्यायिक प्रणाली में दखल बताया गया है। इस घटना के विरोध में बार ने हाईकोर्ट में वकीलों की कार्रवाई आज बंद रखने का ऐलान किया है।आज पंजाब समेत NCR में रेडआज NIA ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-NCR में कई जगहों पर सुबह रेड की थी। जानकारी के मुताबिक यह रेड गैंगस्टर्स, आतंकवादियों और ड्रग स्मगलर्स के नेक्सस पर कार्रवाई करने के लिए किया गया था।