मातृ शक्ति से लेकर जनसंख्या वृद्धि को लेकर संघ की बैठक में मंथन
प्रयागराज: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की चार दिवसीय बैठक में मौजूद सरसंघचालक मोहन भागवत।RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की चार दिवसीय का आज अंतिम दिन है। उल्लेखनीय है कि 16 अक्टूबर से प्रयागराज में बैठक शुरू हुई थी। इस बैठक की अगुवाई खुद संघ प्रमुख मोहन भागवत कर रहे हैं। चार दिनों तक होने वाली इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए देश के 45 प्रांतों के 378 शीर्ष पदाधिकारी संगमनगरी आए हुए हैं। गौहनिया के वात्सल्य स्कूल में आयोजित इस बैठक में समाज में मातृभाषा में शिक्षा को बढ़ावा दिया जाने, देश जनसंख्या में बढ़ रहे असंतुलन, महिला सहभाग को बढ़ाए जाने सहित समाज के सभी वर्गों से संवाद स्थापित करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिए जाने जैसे विषयों पर बैठक में चर्चा हुई। वहीं कल यानी गुरुवार को सरसंघचालक मोहन भागवत से मिलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने कल आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी गुरुवार को प्रयागराज आएंगे। मुख्यमंत्री राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होने आए सरसंघचालक मोहन भागवत से यमुनापार के गौहनिया में मुलाकात करेंगे। मंडलायुक्त, एडीजी, आइजी, डीएम, एसएसपी समेत विभिन्न विभागों के अफसर तैयारियाें में जुटे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एडीएम, एएसपी, एसडीएम व सीओ स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। संभावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर विद्यालय परिसर में ही बने हेलीपैड पर उतरेगा। वह दोपहर में आएंगे और लगभग एक घंटे रहेंगे। इस दौरान संघ प्रमुख के साथ मुख्यमंत्री दोपहर का भोजन भी करेंगे। इसके बाद लखनऊ लौट जाएंगे। गौरतलब है कि संघ प्रमुख भागवत संगम नगरी में 12 अक्टूबर से ही प्रवास कर रहे हैं। गौहनिया स्थित जयपुरिया कालेज में 16 अक्टूबर से चार दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए वह आए हैं। भागवत अधिवेशन के बाद भी कुछ दिन रुकेंगे। इसमें संघ के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।