गंभीर घायल निजी अस्पताल में भर्ती, विदेश ना जा पाने से था आहत
जालंधर: शहर के करोल बाग एरिया (रामामंडी) में पिस्टल शूटिंग के खिलाड़ी सुपर्णा शर्मा उर्फ सैंडी ने अपने ही लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। घायल युवक को तुरंत प्रभाव से एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में गंभीर रूप से घायल शूटिंग खिलाड़ी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। खुद को गोली मारने वाला युवक सैंडी विदेश जाना चाहता था लेकिन काम ना बन पाने से आहत था।करोल बाग के रहने वाले 24 वर्षीय सुपर्ण शर्मा उर्फ सैंडी ने मंगलवार देर रात अपने घर में ही खुद को गोली मारी। गोली चलने की आवाज सुनकर जब परिजन सैंडी के कमरे में पहुंचे तो उसे खून में लथपथ पाया। परिजनों ने तुरंत प्रभाव से सैंडी को उठाया और उसे रामामंडी के एक निजी अस्पताल में ले गए। अस्पताल में उपचाराधीन सैंडी की हालत नाजुक बनी हुई है।सुपर्णा शर्मा उर्फ सैंडी के पिता संजीव शर्मा और उनकी माता दोनों सरकारी शिक्षक हैं। इस घटना के बाद दोनों अपनी सुधबुध खो बैठे हैं। सैंडी पीएपी में शूटिंग की प्रैक्टिस करता था। इसके अलावा वह पंजाबी ऐल्बम में फिल्माए गए गानों में एक्टिंग भी कर चुका है। अभी वह काफी समय विदेश जाने के लिए तैयारी कर रहा था। सैंडी के एक औऱ भाई भी है।थाना प्रभारी रामामंडी के एसएचओ ने बताया कि लाइसेंसी रिवाल्वर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। गोली चलने के कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है।