ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

छत्तीसगढ़ से एकतरफा वोट मिले, शशि थरूर को एजेंट तक नहीं मिल पाये थे

रायपुर: PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सूत की माला और शॉल ओढ़ाकर अभिवादन किया।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है। बुधवार को मतगणना में मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को बड़े अंतर से हरा दिया। कुल 9 हजार वोटों में से खड़गे को आठ हजार से अधिक वोट मिले हैं। इसी के साथ खड़गे का अध्यक्ष बनना तय हो गया है। खड़गे को छत्तीसगढ़ से भी एकतरफा वोट मिले हैं।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मतदान की प्रक्रिया 17 अक्टूबर को पूरी की गई। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन को मतदान केंद्र बनाया गया था। प्रदेश में 311 मतदाताओं को मतदान करना था। उनमें से 300 ने मतदान किया यानी 98% से अधिक लोगों से मतदान किया। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित तमाम मंत्री, विधायक, पदाधिकारी और प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट शामिल थे। मतदान से पहले ही संकेत मिल गया था कि छत्तीसगढ़ से अधिकतर वोट मल्लिकार्जुन खड़गे को ही मिल रहे हैं। मतदान से तीन दिन पहले ही खरगे के लिए चार नेताओं को पोलिंग एजेंट बनाया गया था।शशि थरूर की चुनाव अभियान समिति को छत्तीसगढ़ से एक भी पोलिंग एजेंट नहीं मिल रहा था। पहले हुआ कि उसके लिए दिल्ली से किसी को भेजा जाएगा। बाद में सरगुजा क्षेत्र के दो कार्यकर्ता विनय कुमार पावले और हरिप्रसाद कुशवाहा को थरूर का पोलिंग एजेंट बनाकर प्रक्रिया पूरी कराई गई। मतदान के बाद मतपेटी को सीलकर दिल्ली भेजा गया। चुनाव जीतने के बाद खरगे देश की सबसे पुरानी पार्टी में सोनिया गांधी के उत्तराधिकारी बनेंगे। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, पार्टी के अधिसंख्य डेलीगेट्स ने ख्ररगे जी को समर्थन दिया है। इस तरह वे एक सर्वमान्य नेता के तौर पर उभरे हैं। शुक्ला ने उम्मीद जताई कि मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में पार्टी अगला चुनाव जीतेगी।सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव भवन केंद्र पर मतदान किया था।ऐसे हुई कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की मतगणनाबताया जा रहा है, इस प्रक्रिया में पूरे देश से 9 हजार प्रतिनिधियों ने वोट किया था। कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय में पांच मेजों पर मतगणना शुरू हुई। पहले सभी मतपेटियों को खोलकर मतपत्रों को मिला दिया गया। इससे किस प्रदेश से कितने वोट मिले हैं, इसका पता नहीं चलेगा। उसके बाद 100-100 वैध मतपत्रों के बंडल बनाये गये। उसके बाद गणना शुरू हुई। आधी गणना होने तक अध्यक्ष की तस्वीर साफ हाे चुकी थी।मरकाम और चावला ने नये अध्यक्ष से की मुलाकातमतगणना की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही AICC ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को दिल्ली बुला लिया था। छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला शाम को ही दिल्ली पहुंच गये थे। मतगणना पूरी होने के तुरंत बाद मल्लिकार्जुन खरगे भी मुख्यालय पहुंचे गये। छत्तीसगढ़ की ओर से मोहन मरकाम और चावला ने खरगे से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।