ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

नहीं सुनी जाती पीड़ितों की शिकायत, 1 साल बाद भी दंपति को नहीं मिली ट्राइ साइकिल

हरदोई: हरदोई में डीएम के जनता दर्शन में सुबह 10:19 से लगभग 10:45 तक डीएम हर घर नल से संबंधित बैठक करते रहे। 10:45 के बाद डीएम अपने चैंबर में चले गए। जनता दर्शन में 5 मिनट के बाद लगभग 10:51 तक अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह आकर बैठ गए।साथ में बाबू सुनील मुंह में पान भरे वहां आकर बैठे। जनता दर्शन के दौरान किसी भी पीड़ित को साहब के पास जाकर समस्या बताने में रोक है। चपरासी पीड़ित की एप्लिकेशन लेकर उसे पढ़ता और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट या फिर बाबू को संबंधित विभाग को आगे भेजने की हिदायत देता।सही से नहीं सुनी गई लोगों की समस्याएंइस दौरान पीड़ित को न तो कुछ कहने का अधिकार न पूछने का अधिकार। इस बीच 11:20 तक 5 शिकायतें आई जो शिक्षा विभाग, भूलेख, पुलिस, विकास भवन और तहसील से जुड़ी थी। 11:23 पर पीड़ित शिवराम तहसील से संबंधित शिकायत लेकर आया। उसने बताया वहां कोई सुनवाई नहीं हुई है। उसके बाद भी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह दोबारा उसे तहसील ही भेज दिए। अब समय था 11:24 तब डीएम साहब का चेंबर खुला। तमाम फरियादी अपनी फरियाद लेकर डीएम से मिलने लगे।इस बीच हरियावां ब्लाक के टेढ़वा गांव के दंपति मुन्नालाल पुत्र रामकिशुन अपनी पत्नी राजरानी के साथ आए। दोनो दिव्यांग हैं। मुन्ना लाल की गरीबी का ये आलम है कि अपने भाई सुरेश से 200 रुपए उधार लेकर वो डीएम के दफ्तर तक पहुंचे। 150 रुपए किराए में खर्च हो गए। 50 रुपए बचे हैं। अब उसमें वो दोपहर में कुछ खाए या वापस जाए। ये बड़ी चिंता है।1 साल पहले भी की थी शिकायतएक साल पहले भी डीएम से गुहार लगा चुके हैं। परिवार नहर किनारे पन्नी डाल कर रहता है। आज तक एक ट्राइ साइकिल तक नहीं मिली। दंपति के दो बच्चे 8 साल का अरुण और 5 साल की मोहिनी है। दंपति अपना दर्द बयां ही कर रहे थे कि तभी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने जनसुनवाई के दौरान पत्रकारों का पीड़ित से बात करना गलत बताया। उन्होंने खबर छापने पर कार्रवाई करने को लेकर धमकाया।