खाद विभाग और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, मिठाइयों के सैंपल लेकर जप्त किया 3 लाख से अधिक का मावा
रतलाम: त्योहारी सीजन में खाद्य एवं औषधि और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मिलावट के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन की टीम ने स्टेशन रोड वाहन से 3,43,750 मूल्य का 1375किलो मावा जप्त कर मालिक अमित भंडारी एवं शेखर जैन की अभिरक्षा में रख दिया गया है। सभी सैंपल जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहां से जांच रिपोर्ट आने खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।इससे पूर्व भी खाद्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने गुणवत्ता की जांच हेतु रेलवे स्टेशन पहुंचकर अलग-अलग टोकरियों से मावा के नमूने लिए गए ,इसके बाद डोसीगांव स्थित मंजीत कोल्ड स्टोरेज से मावे के दो सैंपल लिए गए । बस स्टैंड स्थित राशिद मावा एंड कोल्ड स्टोरेज से भी मावे का एक सैंपल लिया गया। इन सभी सैंपल लोगों की जांच भोपाल स्थित लैब में करवाई जाएगी। जहां से रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई होगी।