ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

जबलपुर से बांद्रा जाने वाली स्पेशल ट्रेन की बढ़ाई अवधि

जबलपुर। जबलपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने राहत दी है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेन जबलपुर— बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का रेलवे ने समयावधि बढ़ा दी है। इस राहत से यात्रियों को मुंबई जाना और आना आसान होगा। दरअसल ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेलवे लगातार ट्रेनों को रद्द कर रहा है, लेकिन इस ट्रेन में अभी भी या​त्रियों की भीड़ बरकरार है, जिसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को रद्द करने की बजाए इसे चलाने की समयावधि को ही बढ़ा दिया है।

वहीं पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली स्पेशल ट्रेन हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को भी चलाने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेगी।

ट्रेन और रूट-

— ट्रेन 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 30 जुलाई 2021 तक चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक 31 जुलाई 2021 तक चलेगी।

— ट्रेन हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन:- गाड़ी संख्या 01665 हबीबगंज से अगरतला स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (गुरुवार) दिनाँक 27 मई 2021 से 29 जुलाई 2021 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला से हबीबगंज स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) दिनाँक 30 मई 2021 से 01 अगस्त 2021 तक के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है।

पूरी ट्रेन आरक्षित है—

यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है । रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का कृपया पूरी तरह पालन करे।