पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में करवाया भर्ती; बताई बीपी की शिकायत
चंडीगढ़: राजिंद्रा अस्पताल पहुंचे नवजोत सिद्धू।पंजाब में पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की आज बर्थडे पर तबियत बिगड़ गई। जेल प्रबंधन द्वारा उन्हें पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल लाया गया है। सिद्धू ने बीपी की शिकायत बताई थी और उसके कुछ ही देर बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी।गौरतलब है कि इससे कुछ समय पहले भी नवजोत सिद्धू की तबीयत खराब होने पर राजिंद्रा अस्पताल और चंडीगढ़ स्थित PGIMER भी ले जाया गया था। सिद्धू काे पहले लीवर की समस्या भी हो चुकी है। इस कारण उन्हें जेल का खाना भी सूट नहीं करता।रोडरेज मामले में जेल में बंद हैं सिद्धू34 साल पुराने 1988 के रोडरेज केस में SC ने कांग्रेस नेता सिद्धू को एक साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने अपने 15 मई, 2018 के एक हजार रुपए के जुर्माने की सजा को पलटा था। गौरतलब है कि साल 1988 में सिद्धू का पटियाला में पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को पहले एक हजार रुपए का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था। लेकिन पीड़ित पक्ष ने इस फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। इसके बाद कोर्ट ने जुर्माने की सजा को पलटते हुए सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई थी।