किल कोरोना-4 अभियान के तहत घर-घर सर्वे जारी, 94 सस्पेक्टेड मरीज किए चिन्हित
मंडला। कोविड-19 के रोगियों की शीघ्र पहचान व त्वरित उपचार के उद्देश्य से किल कोरोना.3 अभियान प्रारंभ किया गया था। अब प्रदेश में अधिकाधिक जनसंख्या तक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में किल कोरोना.4 अभियान 25 मई से प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, पंचायत ग्रामीण विकास व नगरीय विकास विभाग के अमले द्वारा गतिविधियां की जाएगी। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गृहभेंट कर स्क्रीनिंग करेगी तथा सर्दी, खांसी, जुकाम के रोगियों को चिन्हित करेंगे। स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों के दलों द्वारा जिन ग्रामों में एक्टिव केसों की संख्या होगी वहां सर्वे किया जाएगा।
इन दलों के अलावा सुपरवाइजर्स के दल भी तैनात किए गए हैं जो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के दलों की मॉनिटरिंग करेंगे। सुपरवाइजर्स के दल को जुकाम, खांसी, बुखार जैसे रोगों से संबंधित उपचार के लिए एंटीबायोटिक टेबलेट, एंटी पायरेटिक, एंटासिड, विटामिन व इम्यूनिटी बूस्टर टेबलेट के साथ साथ सेनेटाइजर, नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर जैसे उपकरण भी दिए गए हैं। सुपरवाइजर्स के दल मरीजों में रोगों के लक्षणों के आधार पर दवाई वितरित करेंगे तथा गोलियां सेवन करने की विधि समझाएंगे। आवश्यकता होने पर कोविड के संभावित रोगियों का टेस्ट फीवर क्लीनिक के माध्यम से कराया जाएगा। कोविड मरीजों को होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी जाएगी तथा यदि घर में जगह नहीं है तो संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा। सर्वे दलों द्वारा 94 कोविड सस्पेक्टेड केस चिन्हांकित किए गए। 84 व्यक्तियों को मेडिसन किट दी गई। 86 व्यक्तियों का सेंपल लिया गया जिसमें पॉजीटिव केस 0 चिन्हाकित किए गए।