खाद्य विभाग के अधिकारियों को मावे में मिली दुर्गंध, 40 हजार लोगों तक पहुंचनी थी 40 कुंतल सड़े मावे की मिठाई
मेरठ: बिजली बंबा पुलिस चौकी के बाद मावे से भरा कैंटर।दीपावली पर बन रही मिठाई को लेकर बृहस्पतिवार को खाद्य विभाग और पुलिस ने भारी मात्रा में मिलावटी मावा बरामद किया है। यह मावा करीब 40 कुंतल बताया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने 4 लाेगों को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि शहजाद नाम के व्यक्ति ने पाउडर से मिलावटी मावा तैयार किया और इसे शहर में लिसाड़ीगेट, हापुड़ रोड, कोतवाली, देहलीगेट, दिल्ली रोड और शहर में अलग अलग मिठाइयों की दुकान पर सप्लाई करना था।मावे में दुर्गंध देखकर अधिकारी हैरान हुएअधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे।मेरठ में खाद्य विभाग ने भारी मात्रा में मिलावटी मावा पकड़कर बड़ी कार्रवाई की है। जिस कैंटर गाड़ी में मावा मिला है उसे पुलिस द्वारा सीज किया जा रहा है। इस नकली मावे को मार्केट में खपाने की तैयारी थी। खाद्य विभाग के अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि मावे का सैंपल लेकर इसे नष्ट कराया जा रहा है। मावे में दुर्गंध की पुष्टि हो चुकी है।40 हजार लोगों तक पहुंचती मिठाईमिठाई व्यापारी रत्नेश ने बताया कि एक हजार यदि 4 हजार किग्रा मावा पकड़ा गया है तो इस मावे से 8 हजार किग्रा बर्फी बनाई जाती। जबकि अन्य मिठाई 20 हजार किग्रा तक बनाई जाती। अनुमान के तौर पर 40 हजार लोगों तक इतने मावे की बनी मिठाई पहुंचती।पूरे जिले में चलाया जा रहा अभियानखाद्य विभाग की टीम को पता चला है कि दूसरे ज़िलों हापुड़, गाजियाबाद और नोएडा में भी इस मावे को खपाने की तैयारी थी। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने पूरे जिले में शहर ओर देहात में मिठाइयों की दुकान और मावा मार्केट में छापा मार कार्रवाई शुरू की है।