ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

4 अस्पतालों में केमिस्ट शॉप जल्द फंक्शनल होंगी; सातों दिन 24 घंटे मिलेगी सुविधा

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले लोगों को अब डॉक्टरी दवाई के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही चंडीगढ़ के अस्पतालों में नई केमिस्ट शॉप्स खुलने जा रही हैं। चंडीगढ़ प्रशासन के सेक्रेटरी हेल्थ यशपाल गर्ग ने बताया कि सेक्टर 16 के गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (GMSH-16) में अतिरिक्त केमिस्ट शॉप के लिए फाइनेंशियल बिड आज खुल गई है।यह नई कैमिस्ट शॉप 17.01 लाख रुपए मासिक रेंटल पर अलॉट की गई है। इस नई केमिस्ट शॉप का एरिया पिछले 29 सालों से हॉस्पिटल काम्प्लैक्स में चल रही एकमात्र कैमिस्ट शॉप का आधा है। बता दें कि एक ही व्यक्ति पिछले 29 सालों से सिर्फ 2.5 लाख रुपए किराया देकर यह केमिस्ट शॉप चला रहा है।इस पुरानी केमिस्ट शॉप के संचालक को लीज कैंसिल करने के लिए 1 महीने का नोटिस जारी किया गया है। वहीं सेक्टर 16 के इस केमिस्ट शॉप ऑनर सुनील कुमार ने लीज रद्द करने के नोटिस के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में याचिका भी दायर की है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। प्रशासन ने कहा कि इस शॉप को खाली करवाए जाने के बाद बिडिंग प्रक्रिया के तहत इसकी भी निष्पक्ष तरीके से अलॉटमेंट की जाएगी।चंडीगढ़ के सेक्रेटरी हेल्थ यशपाल गर्ग।वहीं, बताया गया है कि सेक्टर GMSH-16 और सेक्टर 45 के सिविल हॉस्पिटल में केमिस्ट शॉप खोलने के लिए भी बिड मांगी गई है। 17 नवंबर तक बिड भरी जा सकती है। मनीमाजरा के सिविल हॉस्पिटल में नई केमिस्ट शॉप के लिए बिड 10.26 लाख रुपए प्राप्त हुई है। इसका रिजर्व प्राइस 2 लाख रुपए महीना था। इसी तरह सिविल हॉस्पिटल, सेक्टर 22 में नई केमिस्ट शॉप के लिए सबसे ज्यादा 6.25 लाख रुपए की बिड आई है। इसका भी रिजर्व प्राइस 2 लाख रुपए प्रति महीना था।वहीं दूसरी ओर GMSH-16 की कैंटीन के लिए प्रशासन को सबसे ज्यादा 9.21 लाख रुपए की बिड मिली है। इससे पहले मासिक रेंट करीब 5 लाख रुपए था।24 घंटे खुली रखनी होंगी केमिस्ट शॉप्सबता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन के हेल्थ विभाग ने इन नई केमिस्ट शॉप्स के टैंडर में इन्हें सप्ताह में सातों दिन और दिन में पूरे 24 घंटे खुले रखने का क्लॉज एड किया था। वहीं, ब्रांडेड दवाइयों पर न्यूनतम 15 प्रतिशत छूट और जेनेरिक तथा जेनेरिक ब्रांडेंड दवाइयों पर न्यूनतम 30 प्रतिशत की छूट देनी होगी। इसके अलावा सर्जिकल और कंज्यूम करने वाली आईटम्स पर भी 30 प्रतिशत की छूट देनी होगी।जल्द जन औषधि की दुकानें खुलेंगीसेक्रेटरी हेल्थ यशपाल गर्ग ने बताया कि GMSH-16 और GMCH-32 में जन औषधि शॉप्स भी अलॉट कर दी गई हैं। अगले 15 दिनों में यह फंक्शनल हो जाएंगी। यहां पर अच्छी क्वालिटी की सस्ते दामों पर दवाइयां लोगों के लिए उपलब्ध होंगी।रोजाना 90 हजार का नुकसानप्रशासन द्वारा कहा गया है कि सेक्टर 16 हॉस्पिटल में घेरी गई जमीन और बाकी दुकानों की ऊंची बिड के हिसाब से इस पुरानी केमिस्ट शॉप का किराया महीने का लगभग 30 लाख रुपए होना चाहिए। हालांकि मौजूदा शॉप संचालक महीने का केवल 2.5 लाख रुपए ही भर रहा था। ऐसे में सरकारी खजाने को हर महीने लगभग 27 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। वहीं, रोजाना के हिसाब से रोजाना 90 हजार रुपए का नुकसान हो रहा है।