2640 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
संतकबीर नगर: संतकबीरनगर के हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में छात्र संघ चुनाव के लिए सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो गया। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल कॉलेज परिसर से लेकर गेट तक तैनात है। 2640 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए 10, उपाध्यक्ष पद के लिए 3, महामंत्री पद के लिए 3, पुस्तकालय मंत्री पद के लिए 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। संकाय प्रतिनिधि पद के लिए 4 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक 1672 मत पड़ चुके हैं।मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. राजेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि कुल 8 बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें कुल 2640 छात्र-छात्राएं मतदान में भाग लेकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसको लेकर एचआरपीजी कॉलेज के मुख्य गेट पर सभी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में छात्र-छात्राओं से वोट की अपील करते नजर आ रहे है।4 सीओ और 10 इंस्पेक्टर की लगाई गई ड्यूटी1106 छात्र व 1534 छात्रा मतदाता शामिल हैं। छात्र संघ चुनाव को देखते शहर के खलीलाबाद शहर के सुगर मिल तिराहे से लेकर सरैया बाईपास तक सामान्य आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। सिर्फ छात्रों का आवागमन जारी है। इसके लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग किया गया है। छात्र संघ चुनाव के लिए एसडीएम और सीओ की निगरानी में पूरे क्षेत्र को 9 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा 4 सीओ, 10 इंस्पेक्टर, 45 एसआई, 150 पुलिस के जवान के साथ ही महिला पुलिस टीम और एक कंपनी पीएसी की ड्यूटी लगी है।