मूंधड़ा हाउस में 26 वें वर्ष नारी शक्ति पर रंगोली बनाई जाएगी
भाटापारा।शहर में रंगोली उत्सव का आयोजन लगभग 40-50 वर्षों से वर्षों से हो रहा है वर्तमान में नगर के घरों में रंगोली उत्सव की प्रदर्शनी के रूप में प्रस्तुत करते हैं विशेष रुप से शाह परिवार में दो-तीन रंगोली बनती है मेघा वर्मा एवं उनके स्टूडेंट द्वारा कई रंगोलियां बनाई जाती हैं विनीता वर्मा और रोमा की रंगोली चर्चित रंगोलीओं में रहती है मूंदड़ा हाउस में 26 वें वर्ष में नारी शक्ति पर रंगोली बनाई जाएगी यहां पर हर वर्ष करंट टॉपिक करंट फेस पर रंगोली बनाई जाती है पूर्व वर्ष कोरोना काल अतुलनीय सेवा किए हैं डॉक्टर किरण जीवन मल एवं समाजसेवी देश के निर्माण में विशेष योगदान देने वाले रतन टाटा की रंगोली बनी थी और उसके पूर्व हमारे पीएम मोदी जी एवं हमारे सीएम बघेल जी ने करोना काल में लोगों की सेवा दो अपॉजिट पार्टी होने के बाद भी कोरोना काल में मिल के लोगों की सेवा की थी उनकी बनी थी इस वर्ष नारी शक्ति थीम में रंगोली बन रही है दिवाली के दिन से संगीतमय रंगोली उत्सव का आनंद लेने पधारिए गा जी आपके स्वागत मैं आपका ही अपना श्याम रतन मूंदड़ा.