लोको पायलट बताकर रेलवे में नौकरी दिलाने का देते थे झांसा, 50 लोगों से ऐंठे 80 लाख रुपये
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर पुलिस ने शुक्रवार को दो ठगों को पकड़ा है। ये दोनों खुद को रेलवे विभाग में लोको पालयट बताकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। पिछले चार साल में दोनों ने मिलकर 50 लोगों से करीब 80 लाख रुपये ऐंठे हैं। आरोपियों के पास से तमाम फॉर्म, आधार कार्ड समेत कागजात और एक लाख रुपये बरामद किए गए हैं।थाना सदर बाजार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की शाम सेल्फ प्वॉइंट के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपी राजेश शर्मा बरेली और बुद्ध प्रकाश बाराबंकी का निवासी है। दोनों की निशानदेही से पुलिस ने आधार कार्ड, तमाम नियुक्ति पत्र समेत कागजात और एक लाख रुपये की नगदी बरामद की है।पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कुबूल कियापूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बरेली, बाराबंकी और शाहजहांपुर में रहकर लोगों से जान पहचन बढ़ाई। खुद को रेलवे विभाग में लोको पालयट बताते थे। फिर रेलवे विभाग में लोको पालयट की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते थे। तीनों जिलों में करीब 50 लोगों से 80 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसपी एस आनन्द ने बताया कि रेलवे विभाग में खुद को नौकरी दिलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ कर अधिक से अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।