G20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज कर रहे बैठक, गोल्डन टेंपल भी टेकेंगे माथा
अमृतसर: सीएम भगवंत मान।G20 सम्मेलन 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। अगस्त महीने में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आग्रह के बाद सम्मेलन की कुछ बैठकों को अमृतसर में भी आयोजित किया जाएगा। बीते कुछ सप्ताह से चंडीगढ़ में बैठकों के दौर के बाद शनिवार सीएम मान खुद अमृतसर पहुंचे हैं, जहां वह तैयारियों के लिए निर्देश जारी करेंगे। इसके बाद वह गोल्डन टेंपल भी माथा टेकने के लिए पहुंच रहे हैं।गौरतलब है कि G20 सम्मेलन 2023 का आयोजन भारत में होने जा रहा है। देश भर में 200 से अधिक बैठकें होने वाली हैं। जिनमें G20 से जुड़े देशों के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सीनियर अधिकारी भारत में इकट्ठे हो रहे हैं। अगस्त महीने में सीएम भगवंत मान विदेश मंत्रालय में अधिकारियों से मिले थे। जहां उन्होंने G20 सम्मेलन की बैठकों को अमृतसर में करवाने का आग्रह किया गया था। जिसे भारत सरकार ने मान लिया। अभी यह निर्धारित नहीं है कि अमृतसर में कितनी बैठकें होंगी, लेकिन बैठकों के लिए अमृतसर को तैयार करने का काम शुरू हो चुका है।सीएम मान ने पहली बैठक चंडीगढ़ में की थीचंडीगढ़ में बैठकों का दौरान बीते कुछ महीनों से शुरू हो चुका है। बीते महीने ही सीएम मान ने राज्य के सीनियर अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी और अमृतसर को G20 सम्मेलन के लिए तैयार करने को कहा था। सीएम मान की इस बैठक में डीसी अमृतसर भी पहुंचे थे, जिन्हें हिदायतें दी गई थी।बैठक में जिले के सभी सीनियर अधिकारी पहुंचेG20 सम्मेलन 2023 की तैयारियों को लेकर डीसी प्रबंधकी ब्लॉक में बुलाई बैठक में राज्य के सीनियर अधिकारियों के साथ-साथ अमृतसर के सभी आला अधिकारी पहुंच चुके हैं। मीडिया को इस बैठक से दूर रखा गया है। सीएम मान इस दौरान अधिकारियों को डेड-लाइन के साथ जिम्मेदारियां सौंपना चाहते हैं, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमृतसर की पहचान हो सके।