ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

पढ़ने आने वाले नौनिहालों को झेलनी पड़ रही भारी समस्या, जिम्मेदार मूकदर्शक

खेरागढ़: ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के ब्लॉक जगनेर क्षेत्र के गांव में शिक्षा के मंदिर के लिए रास्ता नहीं है। शिक्षा के मंदिर तक नौनिहाल और शिक्षकों को पहुंचने के लिए दिन प्रतिदिन परेशानी झेलनी पड़ती है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों, अध्यापकों और वर्तमान ग्राम पंचायत ने ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक की है। लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला है।मामला खेरागढ़ तहसील के प्राथमिक विद्यालय हसनपुरा का है। विद्यालय में नौनिहालों के लिए आने जाने के लिए रास्ता नहीं है, जिससे उन्हें खेत की मेड़ों से होकर गुजरना पड़ता है। बारिश के दिनों और खेतों की बुवाई के समय स्थित और भयावह हो जाती है। बच्चों को गिरने का डर सताता रहता है, कि कहीं पैर फिसलने से गिर गए तो चोट लग सकती है।46 बच्चों के नाम स्कूल में हैं दर्जवहीं बारिश के समय में बच्चों के कपड़े भी गंदे हो जाते है। वर्तमान में विद्यालय में पढ़ने वाले 46 बच्चों के नाम दर्ज हैं। जिन्हें पढ़ाने के लिए तीन अध्यापक और दो शिक्षामित्रों की नियुक्ति है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने बताया है कि वे बीते करीब नौ साल से इसी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी निभा रहे है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी आदि से कई बार बच्चों की समस्या के निराकरण के लिए पत्र भेजकर बताया है लेकिन कोई हल नहीं निकला।शिकायत के बावजूद किया जा रहा अनसुनावहीं वर्तमान ग्राम रामवीर, ग्रामीण गोपीराम, दिगम्बर आदि ने बताया कि उन्होंने कई बार बच्चों की समस्या के हल करने की गुहार लगाई है। लेकिन सभी ने इसे अनसुना कर दिया। खेतों के मालिक, निकलने पर बच्चों और अध्यापकों से कर रहे गाली गलौज अध्यापकों का कहना है कि विद्यालय के लिए आने जाने के दौरान खेतों के मालिक उनसे और बच्चों से गाली गलौज तक कर देते है। बच्चों के खेल के मैदान से लेकर रास्ते तक को उन्होंने जोत लिया है।खंड शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारीखंड शिक्षा अधिकारी जगनेर अमित सिंह ने बताया है कि उन्होंने अभी दो दिन पूर्व ही ज्वाइन किया गया। उन्हें अभी इस मामले पर जानकारी नहीं है, अगर ऐसा है तो समस्या हल करवाने के लिए उच्चाधिकारियों को बताया जाएगा।