ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

मात्र एक रुपए की जमीन पर बना है जयपुर का लक्ष्मीनारायण मंदिर

राजस्थान की राजधानी जयपुर में ऐतिहासिक, धार्मिक स्थलों की कमी नहीं है। यहां कई मंदिर, महल हैं, जिसे देखने के लिए विदेशों से लोग खींचे चले आते हैं। उन्हीं दर्शनीय और धार्मिक स्थलों में बिड़ला मंदिर का भी नाम शामिल है। देशभर में कई बिड़ला मंदिर है पर जयपुर का बिड़ला मंदिर अपनी अनेक विशेषताओं के कारण देशभर में प्रसिद्ध है। यह मंदिर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित है।

बिड़ला मंदिर लभ्मीनारायण मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर जयपुर के मोती डुंगरी इलाके के समीप बना है। यह मंदिर सफेद संमरमर का बना हुआ है। सफेद संगमरमर में की गई सूक्ष्म नक्काशी मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगाती है। मंदिर के पास ही पहाड़ी पर मोती डूंगरी फोर्ट भी स्थित है, जो स्कॉटिश शैली से बना एक मशहूर किला है।

जयपुर का बिड़ला मंदिर 1988 में बनाया गया था। मंदिर को बिरला ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने बनवाया था। मंदिर से जुड़ा सबसे रोचक तथ्य है कि जिस जगह मंदिर बनवाया गया है, उस जमीन को बिड़ला प्रतिष्ठान ने जयपुर के तत्कालीन महाराजा से एक रुपये की नाममात्र की राशि देकर खरीदा था।

इस सुंदर मंदिर में स्थापित मूर्ति की सुंदरता देखते ही बनती है। मंदिर में विष्णुजी और लक्ष्मीजी के साथ ही अन्य कई देवी-देवताओं की सुंदर-सुन्दर मूर्तियां हैं। मंदिर की बाहरी दीवारों पर भी अनेक ऐतिहासिक विभूतियां और धार्मिक व्यक्तित्व चित्रित किए गए हैं। इनमें गौतम बुद्ध से लेकर सुकरात, ईसा मसीह और कंफ्यूशियस आदि भी शामिल हैं।

मंदिर के मुख्य गर्भगृह में लक्ष्मी और नारायण की मूर्तियां विराजमान हैं। उस छवियों को संगमरमर के एक टुकड़े से तराशा गया है और सबसे भव्य गहनों और कपड़ों से सजाया गया है। दीवाली पर इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है। लोग मां लक्ष्मी का दर्शन कर आर्थिक लाभ की कामना करते हैं।