BA फस्ट इयर की पढ़ती सिमरन, डॉक्टरों पर लगाए लापरवाही के आरोप
करनाल: पोस्टमार्टम हाउस में बैठे परिजन।हरियाणा के जिले करनाल के मेरठ रोड नेशनल हाईवे पर एक स्कूटी सवार छात्रा ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे रैफर कर दिया, लेकिन छात्रा ने दम तोड़ दिया। वहीं छात्रा के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।BA फर्स्ट ईयर की छात्रा थी सिमरनजानकारी के अनुसार गांव गंजो गढ़ी निवासी 18 वर्षीय सिमरन करनाल के पंडित चिरंजी लाल PG कॉलेज में BA प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह शुक्रवार को स्कूटी पर सवार होकर कॉलेज जा रही थी। इस दौरान जैसे ही वह मेरठ रोड के पास पहुंची तो एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी सवार छात्रा बुरी तरह से सड़क पर गिरकर घायल हो गई। घायल छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोपघायल छात्रा सिमरन को उपचार के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे रेफर दिया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि यदि उनकी बेटी को समय पर इलाज मिल गया होता तो उनकी बेटी की जान बच जाती।वर्जनमौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।