घर पर पहुंचाएगी मिठाई और दीए, एसपी बोले- पुलिस गरीबों के साथ मनाएगी त्योहार
हापुड़: हापुड़ के एसपी दीपक भूकर।हापुड़ में दीपावली की पूर्व संध्या पर पुलिस गरीबों के दरवाजे पर दस्तक देगी। पुलिस कर्मी असहाय और गरीबों को मिठाई, मोमबत्ती, दीए आदि देकर उनकी दीपावली में खुशियों के रंग भरने की कोशिश करेंगे। ऐसा करके पुलिसकर्मी समाज के सामने मित्र पुलिस का चेहरा प्रस्तुत करेंगे। पुलिस दो दिन दीपावली मनाएगी।प्रकाश पर्व दीपावली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी। समाज में आर्थिक रूप से परेशान लोगों लोगों की दीवाली में मिठास भरने के लिए पुलिस आगे आएगी। प्रदेश के डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान ने एसपी को पत्र भेजकर कहा है कि अनाथ बच्चे व गरीब परिवार संसाधन के अभाव में दीपावली की खुशियों से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा है कि दीपावली की पूर्व संध्या पर पुलिस अधिकारी अनाथ आश्रम, गरीब परिवार आदि में मिठाई, दीये, मोमबत्ती, फल आदि लेकर स्वयं जाएं। थानाध्यक्ष, सीओ व एएसपी द्वारा भी किसी एक स्थान पर जाना पुलिस की छवि के लिए सकारात्मक कदम होगा।गरीबों को खुशियां बांटना एक मानवीय कार्यएसपी दीपक भूकर ने बताया कि दीपावली पर अनाथ बच्चों व गरीब परिवारों के साथ कुछ समय व्यतीत कर खुशियां बांटना एक मानवीय कार्य होगा। इस पुनीत कार्य में भागेदारी के लिए सभी थानाध्यक्षों व सीओ को निर्देशित किया है। पुलिस दो दिन गरीबों के पास जाकर त्योहार मनाएगी।