चंडीगढ़ में फेस्टिवल सीजन के दौरान खुलवा रहा ट्रैफिक जाम; व्हिसल, सेफ्टी वेस्ट भी खरीदी
चंडीगढ़: चंडीगढ़ की सड़कों पर जाम खुलवातेअनिल कुमार।चंडीगढ़ में फेस्टिवल सीजन में चंडीगढ़ की अनेकों सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस हर जगह पहुंच जाम नहीं खुलवा सकती। वहीं कई प्वाइंट्स पर लाइट्स भी बंद रहती हैं। ऐसे में चंडीगढ़ के एक ऑटो चालक ने मोर्चा संभाल रखा है। अनिल कुमार नामक ऑटो ड्राइवर कई सड़कों पर वहां से गुजरते हुए जाम खुलवा रहा है। वहीं अब उसने बाकायदा ट्रैफिक पुलिस की तरह एक व्हिसल, ट्रैफिक सेफ्टी वेस्ट और ट्रैफिक सेफ्टी बेटन भी खरीद ली है।अनिल ने कहा कि उनका मकसद लोगों को समय पर उनकी मंजिल तक पहुंचाने का रहा है। बता दें कि अनिल चंडीगढ़ में लगाकार कई सालों से समाज भलाई का काम करते आ रहे हैं।अनिल ने कहा कि उन्होंने चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस से कई बार प्रार्थना की कि उन्हें ट्रैफिक सेफ्टी वेस्ट और ट्रैफिक सेफ्टी बेटन या मैनुअली ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए हाथ से इशारा करने वाला पंजा दें जिस पर स्टॉप होता है। इससे वह ट्रैफिक जाम को अच्छे से कंट्रोल कर पाएंगे। हालांकि यह चीजें उन्हें मुहैया नहीं करवाई गई। ऐसे में एक ट्रैफिक कर्मी ने उन्हें बताया कि यह सामान वह खुद भी सेक्टर 29 की एक शॉप से खरीद सकते हैं। जिसके बाद वहां से अनिल ने ट्रैफिक सेफ्टी वेस्ट, व्हिसल, ट्रैफिक सेफ्टी वेस्ट और ट्रैफिक सेफ्टी बेटन खरीदी है। अनिल ने कहा कि शहर में जहां भी उन्हें ट्रैफिक जाम की स्थिति दिखेगी वह इन चीजों की मदद से उसे खुलवाने का प्रयास करेंगे।फ्री राइड देने के लिए मशहूरबता दें कि ऑटो चालक अनिल कुमार ने इससे पहले नीरज चोपड़ा द्वारा ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर खुशी जाहिर कर एक पूरा दिन फ्री में सवारियां बिठाई थी। वहीं सेना के जवानों और गर्भवती महिलाओं के लिए भी फ्री में सेवा देते आ रहे हैं। इसके अलावा पुलवामा हमले का पाकिस्तान से बदला लेने की खुशी में एक महीने तक शहर में फ्री ऑटो चलाया था। अनिल बाकायदा फ्री ऑटो सेवा के बैनर भी अपने ऑटो पर लगाते हैं ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिल सके। अब अनिल ने ऑटो पर बैनर लगावाया है कि T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के पाकिस्तान को हराने पर उसका ऑटो अगले दिन फ्री राइड देंगे। तीन विवादित खेती कानूनों के वापस लिए जाने पर अनिल ने 10 दिनों के लिए फ्री राइड दी थी। उनका ऑटो एक दिन में लगभग 150 किलोमीटर चलता है।अनिल ने अब T20 वर्ल्ड कप में भारत द्वारा पाकिस्तान को हराने पर फ्री राइड का ऐलान किया है।ईमानदारी की मिसाल पेश कर चुके हैंहाल ही में एक सवारी का बैग ऑटो में छूट गया था। तीन दिनों से सवारी परेशान रही। अनिल को इसकी जानकारी लगी तो व्ह्टसएप ग्रुप में इसे डाला। इस पर संबंधित ऑटो चालक का फोन आया कि उसके ऑटो की डिग्गी में बैग पड़ा मिला है। इसके बाद बैग को सवारी के हवाले कर दिया गया। अनिल ने बताया कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं होती रहती हैं और उनका प्रयास पूरी ईमानदारी से सामान वापस करवाने का रहता है। इसे लेकर चंडीगढ़ पुलिस उन्हें सम्मानित भी कर चुकी है।सड़क हादसों में घायलों को हॉस्पिटल भी पहुंचाते हैंअनिल शहर में कई बार होने वाले सड़क हादसों पर आम लोगों की तरह जमाशबीन बनने की बजाय तुरंत घायलों को अपने ऑटो में डाल हॉस्पिटल पहुंचाते हैं। हाल ही में उन्होंने सेक्टर 26 में हुए हादसे में घायल दो छोटे बच्चों को सेक्टर 16 हॉस्पिटल पहुंचाया था। वह चंडीगढ़ ऑटो यूनियन के प्रधान के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।