ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के लिए 30 आवेदन, मुकाबला तीन के बीच

रायपुर छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष लिए चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस पद के लिए मार्च में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें करीब 30 लोगों ने दावेदारी पेश की है, लेकिन मुख्य रूप से मुकबाला तीन लोगों के बीच है। इनमें एक पूर्व मुख्य सचिव, राज्य की बिजली कंपनियों के पूर्व अध्यक्ष और देश की एक बड़ी निजी बिजली कंपनी के अधिकारी शामिल हैं। नाम पर अंतिम फैसला हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सतीश अग्निहोत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी।

बता दें कि आयोग के अध्यक्ष रहे डीएस मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद अध्यक्ष का पद करीब दो महीने से खाली है। आयोग के अध्यक्ष के साथ ही जून में खाली हो रहे सदस्य के एक पद के लिए भी नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही। सदस्य के लिए भी करीब 58 से अधिक आवेदन आए हैं। आयोग में अध्यक्ष और सदस्य का कार्यकाल पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो, के लिए होता है।

अफसरों ने बताया कि अध्यक्ष और सदस्य के चयन के लिए बनी कमेटी की एक दिन पहले ही बैठक हुई है। इसमें आवेदकों की सूची तैयार की गई, किस भी नाम पर विचार नहीं किया गया। इस बीच सूत्रों के अनुसार इस पद के तीन प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। इनमें पहला नाम सुनील कुजूर का है। मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए कुजूर राज्य सहकारिता आयोग के अध्यक्ष हैं। दूसरा नाम शैलेंद्र शुक्ला का है।

कांग्रेस के प्रदेश की सत्ता में आने के बाद शुक्ला को सरकार ने राज्य की सरकारी बिजली कंपनियों का अध्यक्ष बनाया था, लेकिन उन्होंने बीच में ही इस्तीफा दे दिया। शुक्ला लंबे समय तक क्रेडा में भी काम कर चुके हैं। तीसरा नाम एक निजी बिजली कंपनी के अफसर का है। मूलत: दुर्ग के रहने वाले इस दावेदार के संबंध में बताया जा रहा है कि वे पहले दिल्ली की सरकारी बिजली कंपनी में थे, लेकिन उसके निजीकरण के बाद वहां से नौकरी छोड़ दी। सूत्रों का दावा है कि राज्य की बिजली वितरण कंपनी के एमडी के लिए भी उन्होंने दावा किया था, लेकिन सरकार ने हर्ष गौतम को वह जिम्मेदारी सौंप दी।

अब वितरण कंपनी के एमडी की तलाश

इस बीच राज्य की सरकारी बिजली वितरण कंपनी के लिए भी एमडी तलाश शुरू हो गई है। मौजूदा एमडी हर्ष गौतम का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है। फिलाहल नए एमडी को लेकर संशय है। माना जा रहा है कि सरकार गौतम को सेवावृद्धि भी दे सकती है।