सड़क पर तड़प रहे घायल को पहुंचाया अस्पताल, एसओ को दिए कार्रवाई के निर्देश
अमेठी: अमेठी में पिकअप की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार को एसपी ने अस्पताल भिजवाया।अमेठी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी से बचने के चक्कर मे ई-रिक्शा पलट गया, लेकिन अधिकारी मदद करने के बजाय वहां से चलते बने। वहीं एसपी एसआई इलमारन जी ने शनिवार को मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने सड़क हादसे में घायल हुए युवक को अस्पताल भिजवाया।मामला कमरौली थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित रोड नंबर चार का है। शनिवार को तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक पर बैठी महिला और किशोरी सुरक्षित बच गए। पिकअप चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। कमरौली थाने के समाधान दिवस में शामिल होकर वापस आरहे एसपी की नजर जैसे ही घायलों पर पड़ी उन्होंने गाड़ी रुकवा ली। घायलों को अस्पताल भिजवाया। एसपी ने कमरौली एसओ को मामले में कार्रवाई का आदेश दिए।पिकअप की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार को एसपी ने अस्पताल भिजवाया।चर्चा में रहते हैं एसपी इलमारनअमेठी एसपी अंजान लोगों की मदद को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। जिले में ऐसे कई घटनाएं हुईं, जिसमें एसपी ने लोगों की मदद की है। किसी भी छोटी बड़ी घटना पर एसपी खुद मौके पर जाकर निरीक्षण करते हैं। पीड़ितों से बात कर अपनत्व का एहसास दिलाने के साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष को आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हैं।