ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

पश्चिम बंगाल से आकर दो दिन तक होटल में ठहरा था युवक, करोड़ों का सोना व 13 लाख कैश समेत युवक गिरफ्तार

अंबिकापुर: पुलिस की हिरासत में आरोपी और उससे बरामद सोने के जेवर व कैश।धनतेरस से एक दिन पहले पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 667 ग्राम 860 मिली ग्राम सोने के अवैध जेवर और 13 लाख 76 सौ रुपए कैश बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हवाड़ा जिले के रहने वाले 45 वर्षीय विष्णु कुमार तासावर नामक युवक दो दिन पहले ही अंबिकापुर पहुंचा था और यहां के सदर रोड स्थित कंचन होटल के एक कमरे में ठहरा था। पुलिस को यह सफलता एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर दिवाली और धनतेरस में सुरक्षा के मद्देनजर होटल और लॉज की जांच में मिली है।धनतेरस से ठीक एक दिन पहले इतनी बड़ी मात्रा में सोने के अवैध जेवर बरामद होने से पुलिस भी हैरान है। युवक के पास इसके पेपर नहीं है। युवक के पास से बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने से आशंका है कि उसने कुछ जेवर बेचा भी है। पुलिस को संदेह है कि टैक्स चोरी करने के लिए पश्चिम बंगाल से यहां के व्यवसायी सोने के जेवर मंगवाते होंगे। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।मामले का खुलासा करते हुए एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। संभाग में एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में अवैध सोना जब्त होने का यह पहला मामला है। पश्चिम बंगाल पुलिस से भी युवक के बारे में जानकारी मंगवाई गई है। मामले के युवक के खिलाफ आईपीसी के धारा 41(1-4)/379 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दुकानदारों को ज्वेलरी खपाने की आशंकाआरोपी के पास मिले 13 लाख रुपए कैश से आशंका जताई जा रही है कि उसने कुछ जेवर बेचा होगा, लेकिन इसकी पुलिस की प्रारंभिक जांच में अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि वह ओडिशा में जेवर बेचने के बाद अंबिकापुर पहुंचा होगा।धनतेरस पर करोड़ों रुपए की ज्वेलरी का होता है कारोबारधनतेरस में शहर में ही सोने-चांदी के जेवरों की जमकर खरीदारी होती है। पहले के सालों में इस दिन 8 से 10 करोड़ के सोने-चांदी के जेवर का कारोबार होता है। दुकानदार भी इसकी पहले से तैयारी करते हैं। एक करोड़ के जेवर के साथ बंगाल के युवक के पकड़े जाने माना जा रहा है कि आर्डर पर सोने का कच्चा माल खपाने की तैयारी होगी।आशंका- पहले आर्डर लेने आया होगा, अब सप्लाई करने पहुंचाविष्णु कुमार तासावर पहले भी अंबिकापुर आ चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह शहर के भौगोलिक स्थिति से पूरी तरह जानकार है। हालांकि अभी यह बात सामने नहीं आई है कि वह पहले भी सोने का जेवर लेकर आया था या नहीं। आशंका यह भी जताई जा रही है कि वह पहले आर्डर लेने आया होगा, फिर जेवर लेकर डिलीवरी करने पहुंचा।ओड़िशा के रास्ते अंबिकापुर पहुंचा था आरोपीएएसपी ने बताया कि विष्णु कुमार तासावर ट्रेन के जरिए ओडिशा के झारसुगड़ा पहुंचा था। यहां से किराए के ट्रैक्सी लेकर वह दो दिन पहले अंबिकापुर पहुंचा और कंचन होटल के कमरा नंबर 106 में ठहरा था। युवक से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही परिणाम सामने आएगा।