डीए की शेष किस्तों का भुगतान करने के आदेश दीवाली से पहले करे सरकार
बरेली: शुक्रवार को रामलीला मैदान प्रांगण स्थित सभागार में स्थानीय पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर अमर सिंह सेंगर ने की। बैठक में पेंशनर्स की ज्वलंत मांगों में मप्र शासन द्वारा केन्द्र के समान डीए की किस्तें न दिए जाने पर चिंता व्यक्त की। वर्तमान में मप्र के पेंशनर्स 28 प्रतिशत डीए प्राप्त कर रहे है जबकि केन्द्र द्वारा 38 प्रतिशत दिया जा चुका है। शाखा अध्यक्ष केएल वर्मा ने शासन से शेष 10 प्रतिशत डीए की किश्तों की घोषणा दीवाली से पहले कर पेंशनर के परिवार को राहत पहुंचाने की मांग दोहराई।बैठक में पेंशनरों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं भी रखी जिनका निराकरण समय सीमा में निराकृत किए जाने का संकल्प लिया गया। पेंशनर जवाहर सिंह ने बैंक द्वारा अपना रिवाइज्ड पीपीओ गुमा देने की समस्या से अवगत कराया। पेंशनर विष्णु प्रसाद शर्मा, उमराव सिंह अहिरवार, डॉ.गोपाल सिंह रघुवंशी,राधेश्याम सोनी, राजेन्द्र दुबे ने अपने विचार रखे। इसी दौरान दिवंगत पेंशनर गुलाब राजोरे व पेंशनर रामचरण रघुवंशी की माताजी को दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कोषाध्यक्ष मोहनलाल राय ने आभार व्यक्त किया।