जमीनी विवाद में हुई हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस, परिजनों ने तीन के विरूद्ध दर्ज कराया मुकदमा
आजमगढ़: आजमगढ़ जिले में देर रात युवक की गोली मारकर हत्या, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल घटना की जांच करते हुए।आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के तोवां गांव में देर रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। देर रात से ही पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जिससे जल्द से जल्द घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।जमीनी विवाद का मामला आ रहा सामनेजिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के तोवां गांव निवासी राहुल यादव (25 ) पुत्र गंगा यादव सरायमीर बाजार खरीददारी करने गया था। देर रात खरीददारी कर जब वह तोवां अपने गांव के निकट पहुंचा तो गांव के निकट ही कुंवर नदी पुल के पास कुछ लोगों ने राहुल को गोली मारकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक खून से लथपथ पड़ा था। लोगों ने पुलिस के साथ एंबुलेंस को सूचना दी। जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुंचती युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए और परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक का अपने पट्टीदारों से जमीनी विवाद चल रहा था। पुलिस ने देर रात ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आजमगढ़ में युवक की हत्या के मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल बोले, तीन के विरूद्ध दर्ज हुआ नामजद मुकदमा, दो हिरासत में।चाचा ने दर्ज कराया तीन आरोपियों के विरूद्ध मुकदमाइस मामले में मृतक के चाचा रूदल यादव ने देर रात्रि ही निजामाबाद थाने में अपने तीन पट्टीदारों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक राहुल यादव के चाचा रूदल यादव ने सूबेदार यादव, हीरा यादव और मनोज यादव के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इस हत्या का कारण पुरानी पारिवारिक रंजिश बताया गया है। तीन आरोपियों के विरूद्ध नामजद तहरीर मिली है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच की जा रही है। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।