बोले- जब नाश मनुष्य पर छाता है तो पहले विवेक खो जाता है
हरदोई: हरदोई में मंत्री रजनी तिवारी के यहां हो रही श्री राम कथा में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी और कांग्रेस नेता पर जम कर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता के श्री कृष्ण पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब नाश मनुष्य पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।अब अगर भगवान श्री कृष्ण के द्वारा कुरुक्षेत्र में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया गया और उस पर कांग्रेस का नेता कोई ऐसा उपदेश देश के सामने प्रकट कर रहा है तो मैं समझता हूं कि कांग्रेस अपने अंत की ओर है और ऐसे जो नेताओं के बयान हैं उस पर कांग्रेस के नए नए अध्यक्ष बने हैं उनको जवाब देना चाहिए। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बताना चाहिए कि इस पर उनके विचार क्या है यह तो देश के भावनाओं को आहत करने वाली भाषा है।डिप्टी सीएम को स्मृति चिह्न देते हुए।’राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को जोडे रखें’राहुल गांधी की कांग्रेस यात्रा और उनके बयान कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र है के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो शीशे के घर में रहते हैं। उन पर शायद ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है। राहुल गांधी से मेरा सिर्फ इतना ही कहना है कि उनकी जो अपनी कांग्रेस है वह उसको जोड़े रखें भारत जुड़ा है, जुड़ा था, और जुड़ा रहेगा और लोकतंत्र की हत्या जिस पार्टी की सरकार द्वारा की गई उसके मुंह से लोकतंत्र की भाषा शोभा नहीं देती।’2024 में भाजपा 80 सीटें जीतेगी’डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है डबल इंजन की सरकार लोक हित में काम कर रही है. नगर निकाय का चुनाव आने वाला है. ऐसे में निकाय चुनाव के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में चलेगी और 2024 के इलेक्शन में 80 की 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत कर आयेगी।