जालौन में अपने क्षेत्र से हटकर कर रहे थे चेकिंग, बाल-बाल बचे अधिकारी
जालौन: जालौन में खनन माफियाओँ ने अधिकारियों की गाड़ी में टक्कर मार दी।जालौन में दस्युओं के खात्मे के बाद अब खनन माफियाओं का खौफ हो गया है। योगी सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी माफियाओं पर लगाम नहीं कस पा रही है। इसका कारण सफेद पोश नेताओं का संरक्षण है, जिस कारण इन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं। इलाके में अधिकारियों से लेकर कई कर्मचारियों पर जान पर आफत आ चुकी है।ऐसा ही एक मामला शनिवार रात को सामने आया है, जहां अपने क्षेत्र से हटकर चेकिंग कर रहे माधौगढ़ एसडीएम और बंगरा चौकी प्रभारी की गाड़ियों में माफियाओं ने ट्रक से टक्कर मार दी। इस हमले में एसडीएम और बंगरा चौकी प्रभारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि एसडीएम और अन्य अधिकारी बाल-बाल बच गए। इस घटना की जानकारी पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।जालौन में खनन माफियाओँ ने अधिकारियों की गाड़ी में टक्कर मार दी।अपने क्षेत्र से हटकर पहुंचे एक्सप्रेस वेमामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास का है, जहां पर माधौगढ़ एसडीएम अंगद यादव और बंगरा चौकी प्रभारी शशांक बाजपेई को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के भिंड जनपद से कुछ माफिया अवैध तरीके से खनन करके बालू ट्रक और डंपर से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से ले जा रहे हैं। यह जानकारी मिलते ही माधौगढ़ एसडीएम और बंगरा चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्र में चेकिंग न करते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास चेकिंग लगा दी।जालौन में खनन माफियाओँ ने अधिकारियों की गाड़ी में टक्कर मार दी।अधिकारियों ने रोकने का किया प्रयासइसी दौरान अवैध खनन करके आ रहे ट्रकों को अधिकारियों ने रोकने का प्रयास किया। अधिकारियों को देखकर उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे एसडीएम और बंगरा चौकी प्रभारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर मारने के बाद माफिया मौके से ट्रक लेकर भाग गये, वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया, तत्काल पुलिस फोर्स को जानकारी देकर बुलाया मगर माफिया मौके से फरार हो गये।प्रतिदिन निकलते है सैकड़ों ट्रकमध्यप्रदेश के भिंड से लगातार सैकड़ों की तादाद में ओवरलोड ट्रक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से निकलते हैं, जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है, मगर सफेदपोश नेताओं के संरक्षण के कारण के माफियाओं द्वारा अवैध खनन का परिवहन किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि रात में इस तरह की घटना हुई है।कैसे पहुंचे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वेजिस जगह माफियाओं द्वारा माधौगढ़ एसडीएम और बंगरा चौकी प्रभारी की गाड़ी में टक्कर मारी है, वह इलाका जालौन तहसील क्षेत्र में आता है। सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर इस क्षेत्र में माधौगढ़ एसडीएम और बंगरा चौकी प्रभारी इस क्षेत्र में चेकिंग करने कैसे पहुंचे और किसी अधिकारी को इस चेकिंग के बारे में जानकारी दी थी।