7 जिलों में 20 शराब की दुकानों से चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा
भदोही (संत रविदास नगर): भदोही पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भदोही जनपद की क्राइम ब्रांच, 3 थानों की पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक अंतर्जनपदीय शातिर अपराधियों के गिरोह के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 7 जिलों की 20 शराब की दुकानों से इस गैंग ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पांचों शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी से 7 जनपदों के 20 मुकदमों का पुलिस ने अनावरण किया है।अपराधियों के पास से अवैध असलहे और भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। भदोही ,प्रयागराज समेत कुल 7 जनपदों में इस गिरोह ने 20 शराब की दुकानों की शटर तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसकी सीसीटीवी तस्वीरें भी सामने आई है। शराब की दुकानों से जो शराब की बोतलें चोरी यह गैंग करता था उन बोतलों को प्रयागराज की एक शराब की दुकान से बेचा जाता था।भदोही पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।शराब की बोतलें की बरामदपुलिस ने उस दुकान से भी भारी मात्रा में कई दुकानों से चोरी की गई शराब की बोतलें बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 7 जिलों की 20 चोरी के मामलों का अनावरण इन शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा, 911 अंग्रेजी शराब की बोतलें, चोरी की एक टवेरा गाड़ी, 3 बाइक, शटर काटने के उपकरण के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है।आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने शराब बरामद की है।इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारीपुलिस ने इस प्रकरण में सुरियावा के रहने वाली रामचंद्र मौर्य जिस पर विभिन्न जिलों में 66 मुकदमे दर्ज हैं, दूसरे आरोपी मुन्ना उर्फ रेहान जो गोपीगंज का रहने वाला है उस पर विभिन्न थानों में 57 मुकदमे दर्ज हैं, तीसरे आरोपी जीशान खान जो घोसिया का रहने वाला है उस पर 29 मुकदमें, चौथे आरोपी रामचंद्र मोरिया जो ज्ञानपुर के कटे बना का निवासी है उस पर कुल 34 मुकदमे दर्ज हैं और पांचवे आरोपी अनीस बिन्द को गिरफ्तार किया गया है।