मोबाइल पर टेस्ट रिपोर्ट्स; प्री-रजिस्ट्रेशन सुविधा भी; वेबसाइट में किए बदलाव
चंडीगढ़: चंडीगढ़ सेक्टर 12 स्थित PGIरीजन का सबसे बड़े हेल्थ इंस्टीट्यूट PGI पूरी तरह से पेशेंट-फ्रेंडली बनता जा रहा है। मरीजों को कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं जिससे उन्हें अनेकों बार दूर-दराज के क्षेत्रों से PGI के चक्कर न काटने पड़ें। अब मरीज PGI के लैब टेस्ट की रिपोर्ट अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर पाएंगे। PGI की बायोकेमिस्ट्री, बायोफिजिक्स, इंडोक्रिनोलॉजी, पेरासीटोलॉजी तथा वायरोलॉजी लैब्स की रिपोर्ट को मोबाइल पर वेब पार्टल के जरिए देख पाएंगे। इसके लिए कोड डाल कर OTP जेनेरेट करना होगा।वहीं विभिन्न विभागों की OPDs का शैड्यूल भी देख पाएंगे। इसके साथ ही PGI की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-रजिस्ट्रेशन सुविधा का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। मरीजों के लिए यह नया फीचर एड किया गया है। वेबसाइट को और अधिक पेशेंट-फ्रेंडली बना दिया गया है।अब मरीज PGI के संबंधित विभाग और कैटेगरी को चुन कर कंसल्टेंट का नाम, OPD के दिनों और इसकी लोकेशन देख सकता है। मरीज अब खुद ही बिना किसी की मदद से अपनी OPD बुकिंग करवा सकता है। इससे मरीजों के समय की बचत होगी और घंटों लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। प्री-रजिस्ट्रेशन सुविधा का लाभ लेने के दौरान मरीज को एक अलग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर से सुबह 8 से 11 के बीच रजिस्ट्रेशन नंबर लेना पड़ेगा। 30 दिन तक की एडवांस OPD रजिस्ट्रेशन करवाई जा सकती है।वहीं दूसरी ओर PGI ने प्लास्टिक सर्जरी विभाग में स्पेशल क्लिनिक मरीजों के लिए अप्वॉइंटमेंट सुविधा भी शुरू की है। मरीजों को संबंधित रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अप्वॉइंटमेंट समय से 15 मिनट पहले विजिट करना पड़ेगा। वहीं यदि मरीज पसंद की तारीख पर स्लॉट भर जाने पर प्री-रजिस्ट्रेशन की सुविधा का लाभ नहीं ले पाते तो वह PGI आकर संबंधित OPD रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन के लिए आ सकते हैं।बता दें कि PGI में चंडीगढ़ समेत जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों से मरीज इलाज के लिए आते हैं। रोजाना हजारों की संख्या में OPD में मरीज पहुंचते हैं। ऐसे में मरीजों को टेस्ट रिपोर्ट और OPD रजिस्ट्रेशन में दिक्कत न आए, इसके लिए यह सुविधाएं शुरू की गई हैं।