बच्चों के साथ फोड़े पटाखे, मिठाई और खाना खिलाकर दी शुभकामनाएं
बालाघाट: हेल्पिंग हैंड्स ऑफ बालाघाट के युवाओं ने एक नया इनिशिएटिव लिया है। ये युवा मिठाई और पटाखों से जुड़ा एक गिफ्ट हैंपर्स तैयार कर उन्हें गरीब बच्चों तक और गरीब परिवारों तक पहुंचा रहे हैं। जिसके पीछे युवाओं की सोच है की हर एक घर दीवाली हो और हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान इस मुहिम में व्यापार से जुड़े लोग भी इन युवाओं का सहयोग कर रहे हैं। युवक-युवतियों की टीम गरीब बस्तियों में जाती है। बच्चों को मिठाइयां और बाकी सामान देती है, ताकि यह दिवाली हर घर में रोशनी हो।युवाओं की पहल से गरीब बस्ती में रहने वाले यह बच्चे दीवाली मना रहे हैं। इन बच्चों के साथ मनाने युवा बालाघाट पहुंचे हैं। बच्चों को मिठाई पुलाव बांट कर उनके साथ पटाखे जलाते युवाओं की कोशिश है कि यह दिवाली हर घर रोशन हो, समाज के आखिरी व्यक्ति तक त्योहार की खुशी पहुंचे।मेघा मंगलानी ने बताया हम लोग दिवाली पर बस्तियों में जाकर बच्चों के साथ दिवाली मना रहे हैं। उन्हें मिठाई और पटाखे दे रहे हैं, हमारी कोशिश है कि त्योहार की इस खुशी में हर परिवार हर बच्चा शामिल हो। संस्था से जुड़े मेघना चोपड़ा, सैंडी नैनवानी, जया, नवोदय, मुस्कान अदिति, समृद्धि बघरेचा, छवि सेठिया राजुल चौरडिया, तलाश श्रीनाग गरीब बस्तियों में पहुंच रहे हैं।