बांटे फल, मिष्ठान और वस्त्र, मंदिर निर्माण को ब्लाक प्रमुख ने दिए 50 हजार
भदोही (संत रविदास नगर):भदोही के पिपरिस में स्थित कुष्ठ आश्रम में छोटी दिवाली के मौके पर रविवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी पहुंचे।भदोही के पिपरिस में स्थित कुष्ठ आश्रम में छोटी दिवाली के मौके पर रविवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुष्ठ आश्रम में मिष्ठान, फल, पटाखा और वस्त्र वितरित किये गए। काशियना फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों को मदद का भरोसा दिया। डीएम के पहुंचने पर कुष्ठ आश्रम में खुशी का माहौल रहा।डीएम ने कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश महालक्ष्मी की पूजा के साथ किया। जिलाधिकारी ने काशियाना फाउंडेशन के इस कदम की प्रशंसा की। कुष्ठ आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने अतिथियों के परिचय और आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। स्वागत संबोधन हरीश सिंह ने किया।भदोही के पिपरिस में स्थित कुष्ठ आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए डीएम।सत्संग भवन निर्माण का भरोसा दियाइस मौके पर कुष्ठ आश्रम के निवासियों ने अर्थनिर्मित मंदिर निर्माण के लिए सहायता की फरियाद की। जिसे लेकर ब्लाक प्रमुख प्रशांत सिंह रने 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। साथ ही कुष्ठ बस्ती में सत्संग भवन निर्माण का भरोसा दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान हृदय नारायण सरोज, समाजसेवी गोपीनाथ खत्री और अमलेश पाठक आदि मौजूद रहे।