ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

60 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण;हाई मास्क लाइट और हाट बाजार का तोहफा

कोंटा: आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहुंचे कोंटा।सुकमा जिले के अंतिम छोर कोंटा नगर पंचायत में रविवार को छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री एवं स्थानीय विधायक कवासी लखमा पहुंचे। यहां उन्होंने हाई मास्क लाइट का लोकार्पण किया। इस लाइट को शहर के 5 सार्वजनिक जगहों पर लगाया गया है, जिसकी कुल कीमत 31 लाख 48 हजार रुपए है।मंत्री कवासी लखमा ने नगर पंचायत कोंटा में हाई मास्क लाइट लगाने का ऐलान कुछ महीने पहले किया था, जिसके बाद इसका निर्माण कराया गया। इसका लोकार्पण करने खुद मंत्री कवासी लखमा पहुंचे। उनके कोंटा पहुंचने पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह का माहौल था। हाईस्कूल मैदान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, श्री श्री माणिकेश्वरी मंदिर, मस्जिद और कोन्टा बस स्टैंड पर हाई मास्क लाइट लगाई गई है। हरेक लाइट की कीमत 6 लाख 37 हजार रुपए है।मंत्री कवासी लखमा ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण।इसके अलावा मंत्री कवासी लखमा ने अटल चौक पर 30 लाख की लागत से बने स्थानीय बाजार का भी लोकार्पण किया। बाजार बन जाने से लोग एक ही जगह पर सब्जी और फल खरीद सकेंगे। साथ ही सड़क किनारे सब्जी का ठेला लगाने के कारण होने वाली भीड़ और यातायात समस्या से भी निजात मिलेगी। कवासी लखमा ने कहा कि वे कोंटा नगर पंचायत के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे पहले भी गौरव पथ, बंडा बेस कैंप और पुरानी बस्ती तक स्ट्रीट लाइट का काम किया गया था।हाई मास्क लाइट का लोकार्पण करते हुए कवासी लखमा।वहीं छत्तीसगढ़ के महासमुंद, बस्तर, सरगुजा, बलौदाबाजार, जशपुर और झारखंड के विभिन्न जिलों के 37 मजदूर तमिलनाडु के अन्यपुरम में ठेकेदार द्वारा बंधक बना लिए गए थे, उन्हें सुकमा जिला प्रशासन ने रेस्क्यू किया था। इन सबसे भी मंत्री कवासी लखमा मिले, उन्हें भोजन कराया और बस से राजधानी रायपुर के लिए रवाना किया। रायपुर से इन मजदूरों को उनके घर भेजा जाएगा। ये सभी मजदूर 4 महीने पहले मजदूरी के लिए तमिलनाडु गए थे, जहां ठेकेदार इन्हें तंग कर रहा था और वापस आने नहीं दे रहा था। वो काम के बदले पैसे भी नहीं दे रहा था।रेस्क्यू किए गए मजदूरों के साथ मंत्री कवासी लखमा।मजदूरों ने अपनी आपबीती मोबाइल पर घरवालों से बताई थी, जिसके बाद परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। तब जाकर इन्हें वहां के प्रशासन से संपर्क कर छुड़ाया गया। वहीं लोकार्पण कार्यक्रम के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को कवासी लखमा ने दिवाली की बधाई भी दी। इस दौरान मंत्री ने आंध्र में निर्माणाधीन पोलावरम बांध से कोंटा को होने वाले नुकसान पर कहा कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर इसकी जानकारी देंगे। इसके बाद कोंटा के प्रभावितों की एक टीम भी रायपुर जाकर मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेगी।मंत्री कवासी लखमा के दौरे के लिए सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी।मंत्री कवासी लखमा ने सलवा जुडूम के दौरान कोंटा बेस कैंप में बसे लोगों की जानकारी ली। वहीं कोंटा से बाहर जाकर बसे आदिवासियों की जानकारी लेते हुए कहा कि हमारी सरकार उन सभी को वापस लाने का काम कर रही है। कवासी लखमा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा की तारीफ की और कहा कि पूरा देश उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा को जिस तरह से समर्थन मिल रहा है, इससे साफ पता चलता है कि लोग मोदी सरकार से ऊब गए हैं।मंत्री कवासी लखमा लोकार्पण के दौरान।मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश का विकास देखकर इनके पेट में दर्द होता है, लेकिन जनता सब देख रही है। उन्होंने कहा कि 15 साल भाजपा के शासन में लोगों ने विकास होते हुए देखा ही नहीं। इधर नगर पंचायत उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने मंत्री कवासी लखमा को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे नेता कम ही मिलते हैं, जो हर वक्त जनता की सेवा के लिए तत्पर रहे। उन्होंने इलाके की जनता की तरफ से मंत्री का आभार व्यक्त किया।