चोरी की बना रहे थे योजना, पुलिस को मिली सफलता, दोनों पर कुल 22 मुकदमे दर्ज
संभल: संभल पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।संभल में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी की योजना बना रहे दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।एसपी चक्रेश मिश्रा के निर्देशन में संभल पुलिस लगातार अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर रही है। इसी के तहत थाना असमोली पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार जोरों से थाना पुलिस ने एक सब्बल, चाबियों का गुच्छा और दो चाकू बरामद किया है। दोनों चोर क्षेत्र में बड़ी चोरियों को अंजाम देते, इससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद किया हथियार।प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि मुंतज़िर पुत्र मोबीन निवासी गांव मंसूरपुर माफी और विक्की पुत्र शन्नू निवासी गांव हरथला थाना असमोली को पकड़ा गया है। मुंतज़िर पर 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं विक्की पर गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 8 अपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की गई। कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया।