ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

पुलिस प्रशासन ने बच्चों व लोगों के बीच जाकर बांटी मिठाई, शुभ मुहूर्त में लोगों ने की पूजा

एटा: एटा जनपद मे दीवाली का त्यौहार बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर दिन भर जहाँ लोगों ने पटाखों की खरीदारी की। वहीं शाम को लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन कर दीपोत्सव मनाया। शास्त्रों और पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान राम रावण का वध करने के बाद पुष्पक विमान से सीता के साथ अयोध्या नगरी मे आये थे और तब उनका अयोध्या वासियों ने घी के दीप जलाकर स्वागत किया था। तभी से दीवाली मनाने की परंपरा पड़ी जो आज तक बदस्तूर जारी हैं।शाम 6 बजे से रात 8.15 तक पूजा के शुभ मुहूर्तदीवाली के दिन क्योंकि लक्ष्मी जी की पूजा होती हैं। इसलिए लोगों ने अपने अपने घरों की साफ सफाई भी की। अपने घरों मे स्थित मंदिरों को खूब सजाया गया। इसके बाद तय मुहूर्त के अनुसार शाम 6 बजे से रात 8.15 तक लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन और आरती की गयीं।पुलिस रही सुरक्षा व्यव्सथा को लोकर चौकन्नादीवाली के अवसर पर एटा पुलिस ने भी शाम को पूरे शहर मे गस्त किया ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो। इस अवसर पर दिन मे फूलों और दियों की जमकर बिक्री हुई। दीवाली के दिन लोगों ने जमकर मिठाइयों की भी खरीददारी की और अपने इष्ट मित्रों को तोहफ़े मे मिठाइयाँ गिफ्ट कीं।सड़कों मे बच्चो ने जमकर आतिशबाजी फोड़ी। इससे पूर्व जमकर पटाको की खरीददारी भी की गयीं। हालंकि मंहगाई का असर पटाको की बिक्री पर भी पड़ा और पिछले वर्ष की तुलना मे लोगों ने कम पटाके खरीदे।एटा का अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह से एलर्ट रहादीवाली के अवसर पर जहाँ पटाखों की धूम रही वहीं एटा का अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह से एलर्ट रहा। एटा के अग्निशमन विभाग के सीएफओ केतन कुमार ने इस बार आतिशबाजी की दुकानों के आस पास लोगों को आतिशबाजी चलाते समय ध्यान रखने वाली बातें भी बतायीं। जिससे कोई दुर्घटना न हो सके। इस बीच एटा जनपद के जलेसर कस्बे मे उप जिला अधिकारी राम नयन और थाना अध्यक्ष जगदीश चंद्र ने गरीब बच्चों को पटाखे और मिठाईंया वितरित कर उनके साथ दीवाली मनाई। एटामे दीवाली पर आतिशबाजी राज 12बजे के बाद भी जारी रही।