कड़ी मशक्कत कर दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
जबलपुर: जबलपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में सोमवार की शाम अचानक ही आग लग गई, आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया अच्छी बात यह थी कि आज छुट्टी थी जिसके चलते जिला एवं सत्र न्यायालय में ना ही वकील थे और ना ही न्यायाधीश। सूचना के बाद मौके पर दमकल वाहन पहुंचा और फिर जिला एवं सत्र न्यायालय में लगी आग को बुझाया गया।जानकारी के मुताबिक आग जिला एवं सत्र न्यायालय के भीतर वकीलों के बैठने वाले स्थान तक आग पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। वहीं जहां पर अधिवक्ता बैठा करते हैं वहां पर सभी वकीलों ने पूजा कर दिए जलाए हुए थे। जिसके चलते भी आग लगने की संभावना जताई जा रही है।फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया बावजूद इसके बाद भी जिला एवं सत्र न्यायालय में लगातार आग फैल रहा थी। कोर्ट में आग लगने की सूचना पर वकील भी पहुंच गए और आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल स्थिति अब नियंत्रण में है।