ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

50 हजार रुपए की आतिशबाजी ले भागे 6 बदमाश, दुकानदार पीछे गया तो कर दी पिटाई, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस

श्योपुर: सोमवार की रात करीब 7 बजे छह अज्ञात आरोपियों ने एक दुकान से 50 हजार रुपए कीमत की आतिशबाजी चोरी कर ली। वह चोरी की गई आतिशबाजी को लेकर वहां से नौ दो ग्यारह हो पाते उससे पहले दुकानदार को पता लग गया और वह इन चोरों के पीछे भागने लगा।इन चोरों ने सुनसान जगह पर पहुंचकर दुकानदार की जमकर मारपीट भी की लेकिन, दुकानदार ने हार नहीं मानी और जोर- जोर से आवाज लगाकर मदद मांगना शुरू कर दिया। इस पर किसी ने पुलिस को फोन कर दिया, पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज सुनकर चोर मौके से भाग गए।इस दौरान वह कुछ आतिशबाजी को चुरा कर ले गए और कुछ को खेतों में छुपा गए, जिसे दुकानदार ने पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद खेतों से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।मामला शहर के वीर सावरकर स्टेडियम का है। बताया गया है कि, घनश्याम राठौर नाम के व्यक्ति ने वीर सावरकर स्टेडियम परिसर में आतिशबाजी की दुकान लगाई थी। सोमवार रात करीब 7 बजे जब वह घर जाने की तैयारी करने लगे, तब दुकान के पीछे लगी पॉलिथीन को पांच से छह अज्ञात चोरों ने ब्लेड से फाड़ दिया और दुकान में रखे आतिशबाजी के बोरों को चुराकर वहां से निकलने लगे।तभी दुकानदार ने उन्हें देख लिया और वह उनके पीछे भागने लगा। चोर सुनसान रास्ते से धान के खेतों तक पहुंच गए, दुकानदार भी उनके पीछे-पीछे उनके पास पहुंच गया। तभी चोरों ने मिलकर दुकानदार की जमकर मारपीट की और उसे धमकी भी दी। लेकिन, दुकानदार ने हार नहीं मानी और वह जोर-जोर से आवाज लगाकर लोगों से मदद मांगने लगा।उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर किसी ने कोतवाली पुलिस को फोन कर दिया, इस पर पुलिस 5 से 7 मिनट के भीतर वहां पहुंच गई। पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज सुनकर चोर बोरों को धान के खेत में छुपा कर भाग गए। कुछ को अपने साथ भी ले गए।पुलिस ने मौके से दो बोरे आतिशबाजी बरामद कर ली है और दुकानदार घनश्याम राठौर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत लेकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस बारे में कोतवाली टीआई सतीश दुबे का कहना है कि, फोन पर सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भेजी, पता चला है कि कुछ 5 से 6 अज्ञात लोगों ने दुकान से आतिशबाजी चोरी करके दुकानदार की मारपीट भी की है। उनकी तलाश की जा रही है।