4 बोरी विस्फोटक सामग्री जब्त, आरोपी के खिलाफ केस
मेरठ: सठला गांव में अवैध पटाखे बनाने वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया है। मवाना पुलिस ने अवैध पटाखे बनाने वाले एक युवक को अरेस्ट किया है। जहां युवक के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक अन्य लोगों के साथ घर में ही पटाखे बनाता था।अवैध पटाखों के लिए बदनाम है सठला गांवमवाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सठला गांव में छापा मारा। जहां पुलिस ने अवैध पटाखों के साथ इबादुल्ला उर्फ गोलू पुत्र मंजूर अहमद निवासी ग्राम सठला थाना मवाना को अरेस्ट किया है। जिसके पास से चार बोरे अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह गांव अवैध पटाखे बनाने के लिए बदनाम है। हर साल इस गांव में अवैध पटाखे बनाए जाते हैं। पिछले साल भी गांव में अवैध पटाखे बनाते समय गांव में विस्फोट में चार लोग झुलस गये थे।