ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

शहर की सड़कों, बाजार व हॉकर्स जोन में लगा कचरा का ढेर, लोग हुए परेशान

ग्वालियर: बुधवार को लगेगी झाडू और उठेगा कचराशहर ने दीपावली पूरे जोश के साथ मनाई और आतिशबाजी भी चलाई, लेकिन दीपोत्सव के दूसरे दिन सफाई कर्मचारियों की छुट्टी रहने का असर शहर में कचरे के रूप में दिखाई दिया। घर-घर डोर-टू डोर कचरा गाड़ियां नहीं पहुंची। बाजाराें से लेकर सड़कों तक कचरा ही कचरा नजर आ रहा है। इस कचरे में आतिशबाजी का कचरा ज्यादा है। शहर महाराज बाड़ा पर दीपोत्सव के पहले सड़क पर बैठकर व्यापार करने वाले हॉकर्स के जाने के बाद उनका कचरा चारों तरफ पड़ा नजर आ रहा है। यही हाल उपनगर ग्वालियर और मुरार के बाजारों के रहे। अब यह कचरा बुधवार को झाडू लगने के बाद ही उठेगा। हालांकि अफसरों ने कचरा उठवाने के प्रयास किए हैं।सोमवार को दीपावली का त्योहार था और मंगलवार को सफाई कर्मचारी अवकाश पर हैं। शहर में वार्ड नंबर एक से लेकर 66 तक मंगलवार को कचरा नहीं उठा है। निगम का कहना है कि लगभग 500 से 600 टन कचरा उठकर लैंडफिल साइट पर नहीं पहुंच सका। अब बुधवार को लगभग 400 टन कचरा दूसरे दिन का और जुड़ जाएगा। ऐसे में बुधवार का दिन ही कचरा कलेक्शन के लिहाज से खास रहेगा। नगर निगम पहले से ही दीपोत्सव पर निकल रहा अतिरिक्त कचरा पूरी तरह नहीं उठा पा रहा था। दीपोत्सव के दूसरे दिन सफाई कर्मियों का अवकाश होने से कचरा कलेक्शन करने और उठाने वाले वाहन नहीं निकले और न ही सड़कों पर झाडू लगी।यह है बाजार, मोहल्ले व हॉकर्स जोन का हालबाजार- शहर के प्रमुख बाजार महाराज बाड़ा, सराफा व हेमू कालानी चौक, उपनगर ग्वालियर किला गेट, उपनगर मुरार के सदर बाजार, बजाज खाना व थाटीपुर के मयूर मार्केट सहित अन्य बाजारों में कचरा ही कचरा कचरा पड़ा, क्योंकि यहां हॉकर्स, ठेला वाले सामान बेचने के बाद कचरा छोड़कर चले गए।पटाखा बाजारों में बिखरा पड़ा है कचरा- शहर में मेला मैदान और गिरवाई नाका पर आतिशबाजी की दुकानें लगाई गई थीं। दोनों जगह दुकानों के आगे और पीछे कचरा काफी मात्रा में निकला है।शहर में यहां भी बिखरा है कचरा- शहर में दीपावली की रात आतिशबाजी के चलते पॉश कॉलोनियों से लेकर गली मोहल्लांे तक कचरा ही कचरा फेला हुआ है। हरिशंकरपुरम, माधवनगर, थाटीपुर दर्पण कॉलोनी, जीवाजीगंज, गेंडेवाली सड़क, लक्ष्मण तलैया, मुरार, सदर बाजार, लश्कर सराफा यहां भी काफी मात्रा में कचरा बिखरा हुआ है।