ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

फतवे जारी होने के बाद भी नहीं कम हुआ रूबी का उत्साह, 101 दीपक जलाकर मनाया त्योहार

अलीगढ़: दीवाली के मौके पर अपने घर में सोमवार को पूजा करती रूबीअलीगढ़ की मुस्लिम नेत्री रूबी आसिफ खान एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। गणेश और दुर्गा पूजा करने वाली रूबी ने अब अपने घर पर दीवाली का त्योहार मनाया है और विधि विधान से मां महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की है।दीवाली के मौके पर सोमवार को रूबी ने भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की पूजा की और त्योहार मनाया। जिसके बाद उनके वायरल फोटो फिर चर्चाओं का विषय बन गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके फोटो लगातार वायरल किए जा रहे हैं, जिसमें वह दीवाली की पूजा करते हुए नजर आ रही हैं।रूबी ने 101 दीप जलाकर अपने घर में की पूजा101 दीपक जलाकर रूबी ने की पूजारूबी आसिफ खान ने अपने घर पर विधि विधान से महालक्ष्मी की पूजा की। उन्होंने 101 दीप जलाकर मां की आरती उतारी और पूजा अर्चना की। रूबी ने बताया कि उन्हें पूजा करना अच्छा लगता है।जितनी ईमानदारी से वह अल्लाह की इबादत करती हैं, उतनी ही आस्था के साथ पूजा भी बरती हैं। इसीलिए उन्होंने दीवाली पर भगवान गणेश और लक्ष्मी माता की पूजा अर्चना की है। इसके लिए उनके बारे में कोई कुछ भी कहता रहे, उन्हें फर्क नहीं पड़ता है।गणेश स्थापना पर जारी हुआ था फतवाभाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान गणेश उत्सव पर चर्चाओं में आई थी। उन्होंने 9 दिन के लिए अपने घर पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की थी। जिसके बाद वह विवादों में आ गर्इ थी और उनके खिलाफ मौलवियों ने फतवे भी जारी कर दिए थे।जिसके बाद रूबी ने कहा था कि वह ऐसे फतवों से घबराती नहीं हैं और पूजा करना उन्हें अच्छा लगता है। इससे वह धार्मिक एकता का संदेश देना चाहती हैं और भारत की अखंडता को और मजबूत करना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि फतवे जारी करने वाले लोग जेहादी मानसिकता के हैं, जो देश को तोड़ना चाहते हैं।पिछले महीने रूबी के घर के बाहर यह पोस्टर लगाकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी।जान से मारने की मिल चुकी है धमकीहिंदू देवी देवताओं की पूजा करके लगातार चर्चाओं में रहने वाली भाजपा की मुस्लिम नेत्री रूबी आसिफ खान को बीते दिनों जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। उनके घर के बाहर अज्ञात लोग पोस्टर लगा गए थे, जिसमें लिखा था कि रूबी काफिर हो गई है।पूजा करने वाली रूबी और इसके परिवार को जिंदा जला देना चाहिए। जिसके बाद रूबी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया था और रूबी को सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई थी। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है, हालांकि कोर्इ आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है।