नर्मदापुरम का सटोरी मोबाइल फोन पर लिख रहा था क्रिकेट सट्टा, कॉल डिटेल खंगाल रहीं पुलिस
नर्मदापुरम: नर्मदापुरम जिले के माखननगर में 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच में ऑनलाइन सट्टा लिखाने के मामले में 3 लोगों के के नाम सामने आएं। जिसमें नर्मदापुरम के एक सटोरी ऋषि सराठे भी शामिल है। आरोपी ऋषि सराठे नर्मदापुरम में बैठकर माखननगर के युवक लोकेश यादव से मोबाइल पर क्रिकेट का सट्टा लिखव रहा था। पुलिस ने क्रिकेट सट्टा मेंमाखननगर के सांई कंप्यूटर के संचालक लोकेश यादव(26) निवासी सामोन, शुभम राव(25) निवासी माखननगर और ऋषि सराठे निवासी नर्मदापुरम को आरोपी बनाया है। मामले में क्रिकेट सट्टे की बड़ी लिंक पुलिस के हाथ लग सकती है। जिसके लिए माखननगर पुलिस आरोपियों के मोबाइल के डाटा और कॉल डिटेल खंगाल रहीं है।य़ह है मामला23 अक्टूबर रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच चल रहा था। माखननगर में पुलिस को मैच में सांई कंप्यूटर पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने की सूचना मिली। थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे स्टॉफ को लेकर कंप्यूटर की दुकान पर पहुंचे। दुकान पर क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टे लगाते 2 लोगों को धरदबोचा। इस कारोबार के मुख्य आरोपी के तार नर्मदापुरम से जुड़े होने की बाते सामने आई। मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी ऋषि सराठे को नर्मदापुरम में बाबई रोड से पकड़ा।पुलिस ने आरोपियों के 3 मोबाइल, 16000 रुपये नगद, एक लैपटॉप को जब्त किया। जब्त मोबाइल में एक लाख रुपये से अधिक का ऑनलाइन सट्टे का लेनदेन मिला। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने बताया सांई कंप्यूटर पर लोकेश यादव नर्मदापुरम में ऋषि सराठे को क्रिकेट सट्टा लिखवा रहा था। ऋषि सराठे के पुराने रिकार्ड बुलाएं है। कॉल डिटेल की जांच की जाएगी रहीं है।