ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

दिवाली पर पटाखे जलाते वक्त आंखे और हाथ जले; पिछले 2 सालों के मुकाबले ज्यादा मामले

चंडीगढ़: चंडीगढ़ PGI समेत शहर के कई अस्पतालों में दिवाली के बाद आंख और हाथ जलने के केस आ रहे हैं। दिवाली पर चंडीगढ़ के विभिन्न अस्पतालों में आई और फेस एंड हैंड बर्न इंजरी के कई मामले आए हैं। रीजन के सबसे बड़े हॉस्पिटल PGI में पिछले 24 घंटों में कुल 28 केस आई इंजरी के आए हैं। PGI के एडवांस्ड आई सेंटर में दिवाली वाले दिन सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक यह मरीज आए हैं। इनकी संख्या बढ़ भी सकती है। 24 घंटे में आए इन 28 मरीजों की आंखों में पटाखे चलाते समय इंजरी आई है।इनमें से कुल 25 मेल व 3 फीमेल मरीज हैं। इनमें से 16 मरीज 15 वर्ष तक की उम्र के थे। इनमें से सबसे छोटा मरीज 8 साल का था। कुल आए मरीजों में से 17 ट्राईसिटी के थे। जिनमें चंडीगढ़ से 11, एवं पंचकूला तथा मोहाली से 6 मरीज थे। बाकी मरीजों में पंजाब से 3, हरियाणा से 5 एवं हिमाचल प्रदेश से 3 मरीज आए थे।14 मरीज साथ खड़े थे और 14 चला रहे थेपटाखों की चिंगारी से आई इंजरी वाले 14 मरीज वह थे जो पटाखे चलने के दौरान साथ खड़े थे। वहीं, बाकी 14 वह थे जो पटाखे चला रहे थे। कुल 28 मरीजों में से 11 मरीजों की आंखों में गंभीर चोट थीं और उन्हें इमरजेंसी सर्जरी की जरूरत थी। इनमें से 9 मरीजों का ऑपरेशन हो चुका है। वहीं, 17 मरीजों को हल्की चोट आई है। उनका परंपरागत तरीके से इलाज किया गया। PGI का कहना है कि पिछले 2 सालों के मुकाबले इस बार आई इंजरी के केस ज्यादा आए हैं।वर्ष 2020 में दिवाली के 28 घंटे में कुल 27 केस आए थे। वहीं 2021 में 24 घंटे में 15 केस आए थे। जबकि इस वर्ष दिवाली पर 24 घंटे में ही 28 केस आए हैंइन 2 विभागों में भी आए बर्न केसवहीं, दूसरी ओर PGI के प्लास्टिक सर्जरी विभाग और एडवांस्ड ट्रामा सेंटर में 4 बर्न इंजरी केस आए। इनमें से 3 मरीजों के हाथों में पटाखे चलने से इंजरी हुई थी। इनकी स्थिति नियंत्रण में है और उपचार चल रहा है। एक मरीज का थर्मल बर्न का केस है जो हल्की बर्न केस है। उसका आउट-पेशेंट आधार पर प्लास्टिक सर्जरी विभाग में इलाज चल रहा है।दिवाली पर आई इंजरी के केसों को देखते हुए चंडीगढ़ PGI ने एडवांस्ड आई सेंटर में मरीजों को तुरंत ट्रीटमेंट देने के लिए प्रबंध किए हुए हैं। दिवाली पर PGI के इस सेंटर में डॉक्टरों और स्टाफ को विशेष इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात किया गया था। बीते 23 अक्तूबर से लेकर 26 अक्तूबर सुबह 8 बजे तक मरीजों के लिए आई सेंटर में विशेष प्रबंध रहेंगे।