10 तस्वीरों में देखिए दीपावली, कहीं छोड़ी गई फुलझड़ी तो कहीं सड़कों पर बिछी पटाखों की चटाई
आजमगढ़: आजमगढ़ जिले में देर रात पटाखा छोड़कर खुशियां मनाते लोग।आजमगढ़ जिले में रोशनी का त्योहार दीपावली धूमधाम के साथ मनाया गया। रात से शुरू हुआ आतिशबाजी का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। जहां एक तरफ बच्चों ने रोशनी और फुलझड़ी जलाकर अपनी खुशियां बांटी वहीं बड़ों ने राकेट से लेकर पटाखों की चटाई बिछाई। खुशियों के इस त्योहार में लोगों ने पटाखे जलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया। इस बार लोगों ने कई ऐसे पटाखे और राकेट लाए जो आसमान में जाकर कई रंगों में हो जाते हैं। लोगों ने जमकर आनन्द लिया। देर रात तक जिले में पटाखों से किसी के भी घायल और हताहत न होने के समाचार से यह खुशियां और बढ़ गई। दिवाली की रात आजमगढ़ जिले के सभी देवालयों की भी भव्य और आकर्षक सजावट की गई और लोगों ने जिले की जीवनदायिनी तमसा नदी के किनारे खुशियों के दिए भी जलाए।आजमगढ़ में 10 तस्वीरों में देखिए दीपावली की झलकियां।आजमगढ़ में रात होते ही कुछ इस तरह आसमान में पटाखे फूटते हुए।आजमगढ़ जिले में दीपावली के त्योहार पर कुछ इस तरह से खुशियां मनाते लोग।आजमगढ़ जिले के चौक में कुछ इस तरह से बच्चों और परिजनों ने मनाई दीपावली की खुशियां।आजमगढ़ जिले में देर रात सड़क पर रॉकेट छोड़ने के बाद कुछ इस तरह से नजर आया आसमान का नजारा।आजमगढ़ जिले में कुर्मी टोला में कुछ इस तरह से पटाखे छुड़ाकर मनाई गई खुशियां।आजमगढ़ जिले में दीपावली के त्योहार पर जिले के एसपी ट्रैफिक सुधीर कुमार ने बांधी गरीबों के साथ खुशियां, दिए मिठाई और मोमबत्ती।आजमगढ़ जिले में देर रात चटाई बिछाकर कुछ इस तरह से लिया गया आनंद।